Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में बारिश, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

हमें फॉलो करें snowfall in Jammu kashmir
, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (08:45 IST)
Weather Update : जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से पारा नीचे लुढ़क गया है। दिल्ली में बारिश से लोगों को गरमी से राहत  मिली।
 
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली में हवाओं के कारण आज पारा गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कड़कने के साथ बारिश दर्ज की गई।

इन राज्यों में बर्फबारी : दिल्ली में बारिश, पहाड़ी राज्यों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सोमवार को बर्फबारी हुई। इस वजह से यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आने वाले दिनों में भी पर्वतीय क्षेत्रों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।
 
हिमाचल के रोहतांग सहित कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, मंडी और सिरमौर जिले में बर्फबारी हुई।
 
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ में बारिश व हिमपात ने मौसम सर्द कर दिया है। बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम में सोमवार को भी सुबह से बारिश व दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम में कहीं पर लगभग पांच तो कहीं दस से पंद्रह सेमी तक बर्फ जम गई है।
 
webdunia
इन राज्यों में बरसा पानी : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई। पंजाब, उत्तर पश्चिम राजस्थान, जम्मू कश्मीर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान में ओलावृष्टि हुई।
 
लद्दाख, हरियाणा, राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
 
आज कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है।
 
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी कोंकण और गोवा और रायलसीमा में भी हल्की बारिश की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रफाह क्रॉसिंग क्या है जिसे इसराइली बमबारी ने फिलिस्तीनियों की लाइफलाइन बना दिया