Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात में जलप्रलय : बाढ़ और जलजमाव से मचा कोहराम, देखें तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gujarat
, मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (22:07 IST)
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। बारिश से तबाही की खतरनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। बाढ़ और जलभराव से कोहराम मचा हुआ है।
Gujarat
भारी बारिश नदी-नाले उफान पर हैं। बसें और ट्रक नदी में तैरते जहाजों की तरह नजर आ रहे हैं। बाढ़ इतनी भयानक है कि जिंदा मवेशी पानी में बह गए। इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। बारिश से बने हालातों से लग रहा है जैसे जलप्रलय आ गया हो।
Gujarat
24 घंटों में कालवाड़ में 15 इंच बारिश हुई। रणजीत सागर बांध बह निकला। सौराष्ट्र में पिछले 2 दिनों में मूसलाधार बारिश हुई है। जामनगर के कलावाद में 15 इंच की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही पड्डरी में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। धरोल ने 8 इंच और जोडिया ने 6 इंच जबकि कच्छ के भचाऊ में 6 इंच बारिश, जामनगर में 5.72 इंच और खंबालिया में 5.16 इंच बारिश दर्ज की गई है। लोधिका और राजकोट में 5 इंच बारिश हुई।
Gujarat
लगातार हो रही बारिश के कारण जामनगर जिले के अधिकांश बांध लबालब हो गए और पानी बहने लगा। पिछले दो दिनों से सौराष्ट्र में भारी बारिश के कारण जलाशयों में पानी बह रहा है।
Gujarat
मौसम विभाग के मुताबिक एक-दो दिन तक गुजरात में ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में 487 मिमी बारिश होने के एक दिन बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
Gujarat
बारिश से उपजे हालत से निपटने के लिए खंभालिया में सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को तैनात किया गया। बारिश के कारण जूनागढ़ में लगभग 30 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया। पुल ढहने से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
Gujarat
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन में सौराष्ट्र और उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस मानसून में रविवार आधी रात तक पिछले 24 घंटे में खंभालिया में 487 मिलीमीटर बारिश हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ क्रिकेट के नए युग की शुरुआत