बरनावा में डेरा आश्रम सील, कई जिलों में धारा 144

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (00:21 IST)
मेरठ। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार देने के बाद हरियाणा और पंजाब में डेरा अनुयाइयों द्वारा अहिंसा किए जाने के बाद उत्तरप्रदेश के मेरठ मंडल में बागपत जिले के बरनावा स्थित डेरा आश्रम को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही बागपत समेत कई जिले में धारा 144 लागू कर दी गई।
 
मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक रामकुमार ने बताया कि बड़ौत-मेरठ मार्ग पर बरनावा स्थित डेरा आश्रम को सील कर दिया गया है और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आश्रम से बाहर किसी भी व्यक्ति को निकलने नहीं दिया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग कराई जा रही है और बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ और शामली जिले में धारा 144 को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सीमा से सटे गाजियाबाद जिले के लोनी सीमा पर बागपत जिले के पूरा महदेव जाने वाली रोडवेज की एक बस में आग लगाने की सूचना है।  आग से बस की कुछ सीट जली हैं। उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बस में आग किसने लगाई। घटना के बाद क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है।
 
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि बागपत, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले से सटी हरियाणा सीमा को सील कर दिया गया है। वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है कि डेरा समर्थकों द्वारा की जा रही आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में पहले से ही हाई अलर्ट कर दिया गया है और पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

LIVE: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दिल्ली में जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

अगला लेख
More