Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट वापस लेने पर आया सरकार का जवाब

हमें फॉलो करें government responded in Notbandi case
, बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (10:44 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस बात से इंकार किया कि चलन से बाहर हो गए और जनता के पास बचे 500 और 1000 रुपए के नोटों को वापस लेने पर विचार कर रही है। वित्त राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।


पी. राधाकृष्णन ने इस मुद्दे पर कोई भी ठोस टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। विश्वंभर प्रसाद निषाद, सुखराम सिंह यादव और छाया वर्मा ने सवाल किया था कि क्या यह सच है कि नोटबंदी की समय-सीमा के बाद भी लोगों के पास चलन से बाहर हो गए नोट पड़े हैं और उसका प्रयोग नहीं होने से लोग हतोत्साहित हैं।

इसके जवाब में राधाकृष्णन ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई निश्चित टिप्पणी करना कठिन है। हालांकि विनिर्दिष्ट बैंक नोटों की अदला-बदली के लिए हमें कुछ अनुरोध प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद लोगों को एक समय सीमा दी गई थी जिसमें वे बैंकों में इन नोटों को जमा करवाकर इसे बदल सकते थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इसरो करेगा जीसैट-7ए लांच, इंटरनेट की रफ्तार होगी तेज, सिर्फ 2 मिनट में जानिए आपको क्या मिलेगा लाभ...