Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Bajaj ने लांच किया Platina 110 का सस्ता मॉडल, होश उड़ा देंगे धमाकेदार फीचर्स....

हमें फॉलो करें Bajaj ने लांच किया Platina 110 का सस्ता मॉडल, होश उड़ा देंगे धमाकेदार फीचर्स....
, बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (08:59 IST)
Bajaj Auto ने Platina 110 का नया मॉडल लांच कर दिया है। इस बाइक की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 49,197 रुपए है। बाइक में कई नए धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी के अनुसार इस बाइक में एंडी-स्किड ब्रेकिंग प्रणाली और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक 'Platina 110 से 100cc बाइक की चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को प्रीमियम विकल्प मिलेगा।

श्रेणी में मौजूदा Platina 100 ईएस पहले ही बेहद सफल साबित हुई है। नई Platina में 115cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 8.4 bhp का पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
webdunia
लुक की बात करें तो यह बाइक 100 ईएस जैसी ही दिखती है। फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स और डेकल्स दिए हैं। इसमें भी हेडलैम्प के ऊपर एलईडी डीआरएल दिया गया है। नई Platina में डिस्कवर जैसे अलॉय वील्ज हैं। इसे तीन कलर कॉम्बिनेशन में बाजार में उतारा गया है, जिसमें ग्रे डेकल्स के साथ ब्लैक, ब्लू डेकल्स के साथ ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड कलर शामिल हैं।

बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फ्रंट में 135 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और बैक में नाइट्रोक्स शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 110 mm स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन से खराब सड़कों पर झटके नहीं लगने देता और आपके सफर को आरामदायक बनाता है।

नई Platina के फ्रंट में 130 mm और बैक में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह बाइक CBS यानी कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है, जो दोनों वील्ज पर ब्रेक फोर्स देता है। बाइक के माइलेज की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्‍स के मुताबिक Platina 100 की तरह इसमें भी बेहतरीन माइलेज मिलेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश की जनता के खातों में धीरे-धीरे आएंगे 15 लाख रुपए, रिजर्व बैंक के कारण हो रही है देरी : अठावले