उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली लड़की की जांच में दुष्‍कर्म की पुष्टि, SIT गठित, उज्‍जैन पुलिस को नोटिस

दरंदिगी से बच्‍ची की हालत गंभीर, इलाज के लिए इंदौर रैफर

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (15:54 IST)
Ujjain rape case : मध्‍यप्रदेश के उज्जैन में खून से लथपथ सड़क पर मिली लड़की के साथ मेडिकल जांच में दुष्‍कर्म की पुष्‍टि हुई है। बता दें कि 12 साल की ये लड़की सोमवार को उज्‍जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिली थी। उसके कपडों से खून टपक रहा था। इसी हालत में वो करीब ढाई घंटे तक भटकती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

घटना के बाद उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसके साथ दुष्‍कर्म की पुष्‍टि हो चुकी है। मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने उज्‍जैन पुलिस को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। बच्‍ची को इलाज के लिए उज्‍जैन से इंदौर रैफर किया गया है।

क्‍या है पूरा मामला : घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को यहां एक लड़की नग्‍न और घायल अवस्‍था में मिली थी। बताया जा रहा है कि संभवत: वो उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि वह पुलिस को अपना नाम और पता ठीक से नहीं बता पा रही है।

एसपी ने कहा—गंभीर है हालत : उज्‍जैन एसपी (पुलिस अधीक्षक) सचिन शर्मा ने बताया कि करीब 12 साल की एक बच्ची सोमवार को उज्जैन के महाकाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क पर खून से लथपथ मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। एसपी ने कहा कि चूंकि नाबालिग की हालत गंभीर है, इसलिए उसे आगे के इलाज के लिए मंगलवार को इंदौर ले जाया गया। इंदौर के एमवॉय अस्‍पताल में बच्‍ची का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद महाकाल थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

क्‍या कहा पूर्व सीएम कमलनाथ ने : मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीड़िता को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाने की मांग की। कमलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा—‘उज्जैन में एक छोटी बच्ची के साथ अत्यंत क्रूरतापूर्ण दुराचार का मामला देखकर रूह कांप गई। 12 साल की बेटी के साथ जिस तरह का दुष्कृत्य हुआ उससे मानवता शर्मसार हो जाती है। ऐसी जघन्य घटना प्रशासन और समाज के माथे पर कलंक है’

सम्बंधित जानकारी

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अमेरिका ने दी भारतीय छात्रों को चेतावनी, कानून का उल्लंघन करने वालों को होगी सजा

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, जानिए किन मुद्दों पर साधा निशाना...

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

नाबालिग से दुष्‍कर्म मामले में 45 वर्षीय शख्‍स को मिली उम्रकैद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का दावा, 3 साल में 22 हजार से ज्‍यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, कई जगह पारा 45 डिग्री के पार

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अगला लेख