आइसक्रीम में उंगली, चिप्‍स में मेंढक और खाने में सांप, ये क्‍या हो रहा है?

ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया तो बॉक्‍स में निकला जिंदा कोबरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 जून 2024 (13:37 IST)
अगर आप भी पैकेट बंद यानी पैकेज्‍ड फूड ऑर्डर करने के शौकीन हैं तो अब आपको अब थोडा रूक जाना चाहिए। खाने पीने की चीजों में अब सांप, मेंढक से लेकर आदमी की उंगली तक निकल रही है। बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट में खाने में ब्लेड, मुंबई में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में उंगली, बिहार में कॉलेज के मेस के खाने में मरा हुआ सांप मिलने के बाद अब गुजरात में चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढ़क मिला है।

चिप्‍स में मरा हुआ मेंढक : खाने-पीने की चीजों में इंसानों के अंग, मरे हुए जानवर और तेजधार वाली चीजें मिलने से खाद्ध पदार्थ बेचने वाली कंपनियों पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि अब गुजरात में आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में एक मरा हुआ मेंढक मिला है। जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम कल रात उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढ़क था, जो सड़ी हुई अवस्था में था। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे।

आइस्‍क्रीम में आदमी की उंगली : मुंबई में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली का टुकड़ा मिला है। इसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिस शख्‍स की आइस्‍क्रीम में उंगली निकली थी, उसने खुद इस बारे में सोशल मीडिया में जानकारी दी। दरअसल, यम्मो आइसक्रीम की पुणे फैक्ट्री के एक कर्मचारी की उंगली में दुर्घटना में चोट लग गई थी। पुलिस का कहना है कि जांच में पाया गया है कि जिस आइसक्रीम में उंगली का टुकड़ा मिला था, उसी दिन दुर्घटना हुई थी। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए नमूने भेजे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि उंगली कर्मचारी की है या नहीं।

फ्लाइट के खाने में मिला था ब्लेड : इससे पहले एयर इंडिया की बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को उड़ान में सवार एक यात्री को परोसे गए भोजन में ब्लेड जैसी धातु का टुकड़ा पाया गया था। जिसके बाद एयरलाइन ने गहरा खेद जताया। एयरलाइन ने सोमवार को बयान में पिछले हफ्ते की इस उड़ान में एक यात्री के भोजन में कोई बाहरी चीज मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वस्तु उसके खानपान साझेदार ताजसैट्स की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आई थी।

कॉलेज के मेस के खाने में मरा सांप : बिहार के बांका जिले में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस के खाने में कथित तौर पर एक मरा हुआ सांप पाया गया। जिसके बाद दस छात्रों को अस्पताल ले जाना पड़ा था। इस घटना से होस्टल में आक्रोश फैल गया और छात्रों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया तो कॉलेज के एक कर्मचारी ने उन्हें धमकी भी दी।

ऑनलाइन आया जिंदा कोबरा : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऑनलाइन मंगाए गए सामान में एक सांप निकल आया। उसे कोबरा बताया जा रहा है। दरअसल, एक दंपत्ति उस समय हैरान रह गया जब उन्होंने अमेजन से मंगाए गए सामान के पार्सल में सांप देखा। दंपत्ति ने बताया कि सामान की पैकेजिंग के लिए चिपकाने वाली टेप में सांप चिपका हुआ था। संदेह है कि यह कोबरा सांप था। उन्होंने अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर कर ‘एक्सबॉक्स कंट्रोलर’ मंगाया था। सरजापुर के रहने वाले यह दंपत्ति आईटी प्रोफेशनल हैं। दंपत्ति ने एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More