Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लीक और फ्रॉड के बिना कोई परीक्षा नहीं ले सकती मोदी सरकार

UGC NET रद्द होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का तंज

हमें फॉलो करें jairam ramesh questions PM Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 20 जून 2024 (12:07 IST)
Congress on UGC NET : कांग्रेस ने यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार लीक और फ्रॉड के बिना कोई परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती। ALSO READ: NEET में धांधली की जांच तेज, UGC-NET रद्द होने को लेकर भी बवाल
 
मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET)-स्नातक 2024 में अनियमितताओं को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया। मामले में सीबीआई जांच के भी आदेश दिए हैं।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री हर साल परीक्षा पे चर्चा नाम से एक भव्य तमाशा करते हैं। मगर, उनकी सरकार लीक और फ्रॉड के बिना कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं कर सकती। ALSO READ: UGC NET exam रद्द, पीएम मोदी से क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
 
उन्होंने कहा कि नीट-स्नातक 2024 परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। शिक्षा मंत्री को भी इन्हें स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। एनटीए की ईमानदारी गंभीर संदेह के घेरे में है।
 
रमेश ने कहा कि अब परसों (मंगलवार) ही आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा को कल रात रद्द कर दिया गया। दरअसल नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की सरकार ही भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए विनाशकारी रही है। उन्होंने दावा किया कि 2020 की नई शिक्षा नीति, भारत की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करने के बजाय, केवल नागपुर शिक्षा नीति 2020 के रूप में कार्य करती है।
 
कांग्रेस महासचिव ने तंज कसते हुए कहा कि यही, एन्टायर पॉलीटिकल साइंस में एमए की विरासत है। क्या वह कभी लीक पे चर्चा करेंगे?
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से मलावी और जिम्बाब्वे को 2 हजार टन गैर बासमती सफेद चावल का होगा निर्यात