इंदौर में PFI की महिला जासूस गिरफ्तार, कोर्ट सुनवाई की कर रही थी रिकॉर्डिंग

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2023 (09:40 IST)
फोटो:  सोशल मीडिया
इंदौर, मध्यप्रदेश के चर्चित शहर इंदौर में एक संदिग्ध महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह महिला फर्जी वकील बनकर  कोर्ट में चल रही सुनवाई की रिकॉर्डिंग कर रही थी। बता दें कि यह सुनवाई शाहरूख खान की फिल्म पठान का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों के गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ चल रही थी। इसी दौरान यह महिला रिकॉर्डिंग कर रही थी। यह महिला फर्जी वकील बनकर इस सुनवाई की रिकॉर्डिंग कर रही थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि ये महिला प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लिए जासूसी कर रही थी। महिला के पास से कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर जिला कोर्ट में बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी। इस बीच महिला इस सुनवाई का वीडियो बना रही थी। जब वकीलों ने देखा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद महिला को पुलिस के हवाले किया गया। इस महिला का नाम सोनू मंसूरी बताया गया है। सोनू मंसूरी वकील की यूनिफॉर्म में थी। पुलिस के मुताबिक उसके पास से 1 लाख 26 हजार रुपए कैश भी मिला है। महिला के मुताबिक वो खरगोन के सनावद की रहने वाली है और देवास से लॉ की पढ़ाई कर रही है।

जांच के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि उसने सीनियर महिला एडवोकेट नूरजहां के कहने पर ये वीडियो बनाया है। उसने भोपाल से आई वकील के कहने पर ही कोर्ट रूम और प्रोसीडिंग के दस्तावेजों की वीडियो-फोटो बनाए हैं।

आरोपी महिला ने बताया कि नूरजहां दिल्ली के वकील एजाज हाशमी को केस में मदद कर रही हैं। उसके इतना कहते ही उससे आईडी कार्ड मांगा गया तो वो वकीलों को बरगलाने लगी। युवती ने ये भी माना कि वो ये जानकारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के लिए जुटा रही थी। एमजी रोड थाना पुलिस के मुताबिक, फर्जी वकील सोनू मंसूरी और वकील नूरजहां के खिलाफ 410, 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। सोनू मंसूरी ने बताया कि जहां भी हिंदू-मुस्लिम के केस होते हैं, वह बहस और अन्य साक्ष्यों को इकट्‌ठा कर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को पहुंचाती है।

इंदौर पुलिस के एडीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि महिला के मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं। उसने स्वीकार किया है कि वो एडवोकेट नूरजहां खान के निर्देश पर ये सब कर रही थी। नूरजहां ने उससे कहा था कि वो सारे अहम दस्तावेज हैं। आज की सुनवाई का वीडियो बना ले। इन्हें पीएफआई को भेजना है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। युवती के मुताबिक वो खरगोन के सनावद की रहने वाली है और देवास से लॉ की पढ़ाई कर रही है। पुलिस इसकी बताई बातों की तफ्शीश कर रही है। पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
edited by navin rangiyal
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

Indore में फैशन शो में हंगामा, आयोजक युवती ने मुस्लिम लड़के को मारा थप्पड़

इसराइल ने यूएन निगरानी टॉवर को जानबूझकर किया ध्वस्त

सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा नतीजों को लेकर कर्नाटक सरकार को लगाई फटकार, जानें क्या है मामला

PM मोदी बोले, दुनिया में मची उथल पुथल के बीच भारत बना उम्मीद की किरण

पुणे जिले में तेंदुए के हमले में 7 वर्षीय बच्चे की मौत

अगला लेख
More