Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Khelo India Youth Games 2022 में महाविद्यालयीन विद्यार्थी बनेंगे वॉलेंटियर

हमें फॉलो करें Khelo India Youth Games 2022 में महाविद्यालयीन विद्यार्थी बनेंगे वॉलेंटियर
, शनिवार, 28 जनवरी 2023 (14:00 IST)
भोपाल: मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के 5वें संस्करण का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 8 अलग-अलग जिलों में किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में महाविद्यालयीन विद्यार्थी वॉलेंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
 
इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया पिछले साल नवंबर में ही प्रारंभ हो गई थी जिसकी अंतिम तिथी  30 नवंबर थी। खेलों इंडिया यूथ गेम्स भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और खरगौन में होंगे। इसमें शासकीय महाविद्यालयों के एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थी वॉलेंटियर के रूप में काम करेंगे। खेलो इंडिया में‍ विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे है। विभिन्न प्रांतों से आए इन खिलाड़ियों की सुविधा के लिए उच्च शिक्षा विभाग बहु-भाषी विद्यार्थियों को वॉलेंटियर के लिए प्राथमिकता देगा। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालयों के खेलों से जुडे विद्यार्थी भी अपना पंजीयन करा सकते है।
 
खेलों इंडिया गेम्स की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया के बाद 1 से 5 दिसम्बर तक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर पंजीकृत विद्यार्थियों के सत्यापन और चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी। 15 दिसम्बर से इन चयनित वालिंटियर्स को विशेषज्ञों द्वारा एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया था। चयनित वॉलेंटियर्स खेल आयोजन के दौरान जिलों में निर्धारित स्थान पर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक उपस्थित रहेंगे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शानदार कैच, किफायती गेंदबाजी पर 2 विकेट फिर 28 गेंद में जड़े 50 रन, वॉशिंगटन रहे अति सुंदर (Video)