Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शानदार कैच, किफायती गेंदबाजी पर 2 विकेट फिर 28 गेंद में जड़े 50 रन, वॉशिंगटन रहे अति सुंदर (Video)

हमें फॉलो करें शानदार कैच, किफायती गेंदबाजी पर 2 विकेट फिर 28 गेंद में जड़े 50 रन, वॉशिंगटन रहे अति सुंदर (Video)
, शनिवार, 28 जनवरी 2023 (12:49 IST)
रांची: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार को केवल एक मैच तक सीमित करार दिया और कहा कि टीम तीन मैचों की श्रृंखला में जबरदस्त वापसी करेगी।
 
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया वाशिंगटन सुंदर की 28 गेंदों पर 50 रन की पारी के बावजूद आखिर में टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पाई। इस तरह से न्यूजीलैंड ने यह मैच 21 रन से जीता।यही नहीं इससे पहले उन्होंने पॉवरप्ले में ही भारतीय टीम को विकेट दिलाया। मार्क चैंपमेन का उन्होंने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लिया। 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 22 रन दिए और 2 विकेट लिए। अगर यह कहा जाए कि कल सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ही भारत के लिए खेले तो गलत नहीं होगा।

भारत ने इससे पहले एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।वाशिंगटन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मेरा मानना है कि यह केवल एक मैच तक सीमित है। मैं यह भी नहीं मानता कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण ऐसा हुआ या फिर हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है। यह केवल एक मैच की बात है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘ अगर हमें तेजतर्रार या बेहतर शुरुआत मिली होती तो चीजें इससे भिन्न हो सकती थी। निश्चित तौर पर पिच स्पिन ले रही थी और आपको अक्सर ऐसे विकेट देखने को मिल जाते हैं।’’
 
वाशिंगटन ने कहा,‘‘ हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में और यहां तक कि भारतीय टीम की तरफ से भी इस तरह के विकेटों पर खेलते रहे हैं। इसलिए यह एक मैच तक सीमित था जिसमें कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही।’’
 
वाशिंगटन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय शीर्ष क्रम में बदलाव की जरूरत है, उन्होंने कहा,‘‘ क्या आपको वास्तव में लगता है कि बदलाव की जरूरत है। अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में अपनी पसंदीदा बिरयानी नहीं मिलती तो क्या आप कभी फिर रेस्टोरेंट नहीं जाओगे।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘ उन सभी ने इतने अधिक रन बनाए हैं। वे केवल एक दिन नहीं चल पाए। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। यहां तक कि न्यूजीलैंड की टीम भी रायपुर में दूसरे वनडे में 108 रन पर आउट हो गई थी।’’
 
वाशिंगटन ने कहा,‘‘ इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना चाहिए। यह खेल है और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। हमें धैर्य बनाए रखना होगा। खेल में आखिर में दोनों टीम नहीं जीत सकती या सभी 22 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। उन सभी ने कभी न कभी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
webdunia
इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी बचाव किया जिन्होंने चार ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया।
 
उन्होंने कहा,‘‘ अर्शदीप ने भारत की तरफ से और आईपीएल में कई विकेट लिए हैं। हम भी इंसान हैं और हम खेलना भी चाहते हैं। जब प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी होती है और आपके सामने मजबूत प्रतिद्वंदी हो तो ऐसा हो सकता है।’’दूसरा टी20 मैच रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने नचाया भारतीय बल्लेबाजों को, भारतीय स्पिनर्स से भी ज्यादा पाया टर्न