इन दिनों फेसबुक, गूगल और एपल जैसी कंपनियों में काम करना युवाओं का सपना होता है। ऐसे में अगर फेसबुक खुद नौकरी का ऑफर दे और वो भी किसान के बेटे को तो आप क्या कहेंगे।
दरअसल, कोलकाता के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के एक किसान के बेटे बिसाख मंडल का यह सपना साकार हुआ है। कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले किसान के बेटे को 1.8 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज के साथ फेसबुक ने नौकरी का ऑफर दिया है। उसे लंदन में फेसबुक के साथ नौकरी का यह मौका दिया गया है।
बिसाख मंडल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के फोर्थ ईयर के स्टूडेंट हैं और वो सितंबर में लंदन के लिए जाएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बिसाख मंडल ने इस ऑफर पर कहा कि मुझे मंगलवार की रात को जॉब का ऑफर मिला था। पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान, मुझे कई ऑर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप करने और अपने करिकुलम स्टडीज के बाहर नॉलिज इकट्ठा करने का अवसर मिला। इससे मुझे इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने में मदद मिली है।
बता दें कि बिसाख मंडल को Google और Amazon से भी ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने नौकरी के लिए फेसबुक को ही प्राथमिकता दी। इसकी वजह यह है कि फेसबुक ने उन्हें ज्यादा पैकेज ऑफर किया गया है।
इंडिया टुडे से बातचीत में बिसाख ने बताया कि वे सितंबर में फेसबुक से जुडेंगे। इस उपलब्धि से उनके माता-पिता बहुत खुश हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीरभूम जिले के रामपुरहाट के रहने वाले बिसाख मंडल मामूली पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी मां शिबानी मंडल एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और पिता किसान हैं। उच्च माध्यमिक परीक्षा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद, उसे जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला था।