नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम को गुजरात के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मुरादाबाद एवं अन्य स्थानों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम गुजरात के कच्छ जिले में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप का अहसास होने के बाद लोग घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर सड़क पर आ गए। भूकंप का केन्द्र कच्छ जिले के भरूच में उत्तर-उत्तरपूर्व में 23 किलोमीटर की दूरी पर था।