तेजी से फैल रहा H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस, AIIMS के पूर्व निदेशक ने लोगों से की यह अपील

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2023 (00:38 IST)
देश में एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस तेजी से फैल रहा है। इंफ्लूएंजा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।इस बीच AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह बीमारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की तरह ही फैल रही है। उन्होंने कहा कि पहले एक महामारी H1N1 वायरस देखने को मिला था। अब इसका सर्कुलेटिंग स्ट्रेन H3N2 है, इसलिए यह एक सामान्य इन्फ्लूएंजा स्ट्रेन है।

खबरों के अनुसार, देश में H3N2 वायरस के मामलों में तेजी को देखते हुए यह वायरल इंफेक्शन चिंता का कारण बन गया है। एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह (H3N2) वायरस हर साल इसी दौरान उत्परिवर्तित होता है और बूंदों से फैलता है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के हालिया डेटा से भी पता चला है कि एच3एन2- इन्फ्लूएंजा वायरस का एक सब टाइप है, जिसका पिछले दो-तीन महीनों से व्यापक प्रकोप है। आईएमए का कहना है कि कुछ मामलों में खांसी, मतली, उल्टी, गले में खराश, बुखार, शरीर में दर्द और दस्त के लक्षण वाले रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है।

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इस वायरस के मामलों में बुखार, गले में खराश, खांसी, शरीर में दर्द और नाक बहने के रोगी सामने आ रहे हैं। ऐसे में गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोग एहतियात के तौर पर मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

इस बीच बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। आमतौर पर 50 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम उम्र के लोगों में एच3एन2 का संक्रमण देखा जा रहा है। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह भी कहा कि यह वायरस हर साल थोड़ा बदलता है।
Edited By : Chetan Gour
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को पछाड़ा, प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी

मोदी ने पेड़ की सूखी छाल से सुंदर कलाकृतियां बनाने वाले उत्तराखंड के कलाकार की सराहना की

महाराष्ट्र पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, 3 दिन में पहुंचेगा मुंबई

लालू यादव का बड़ा फैसला, तेजप्रताप यादव को राजद से निकाला, परिवार ने भी बनाई दूरी

अगला लेख