Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उद्धव ठाकरे बोले- मुझे निमंत्रण की जरूरत नहीं, जब मन होगा अयोध्या जाऊंगा

हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे बोले- मुझे निमंत्रण की जरूरत नहीं, जब मन होगा अयोध्या जाऊंगा
मुंबई , शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (19:51 IST)
Uddhav Thackeray : शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्हें अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभी निमंत्रण नहीं मिला है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने विपक्षी नेताओं को निमंत्रण दिया है।
 
उन्होंने कहा कि राम लला हर किसी से जुड़े हैं, लिहाजा उन्हें किसी औपचारिक निमंत्रण की जरूरत नहीं है और वे जब मन होगा अयोध्या जा सकते हैं।
 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने समारोह के लिए देशभर की विभिन्न नामचीन हस्तियों और राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित किया है।
ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिवसेना ने राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए लंबा संघर्ष किया था। उन्होंने यह भी कहा कि एक उपचुनाव में राम मंदिर और हिंदुत्व का प्रचार करने के लिए उनके पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का मताधिकार 'छीन' लिया गया था।
ठाकरे ने कहा कि मुझे अभी निमंत्रण नहीं मिला है और और चूंकि राम लला सभी से जुड़े हैं, इसलिए मुझे अयोध्या जाने की जरूरत नहीं। जब मेरा मन होगा, मैं जाऊंगा। शिवसेना ने राम मंदिर आंदोलन में बहुत योगदान दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Year Ender 2023 : राजस्थान में सत्ता बदली, गहलोत-राजे युग का अवसान