Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम‎, इस साल 1,161 करोड़ की एफडी

हमें फॉलो करें दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम‎, इस साल 1,161 करोड़ की एफडी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (16:06 IST)
  • 11 हजार किलो सोना, 19 हजार करोड़ रुपए कैश
  • दुनिया के किसी मंदिर के द्वारा कराई गई सबसे बड़ी एफडी है
  • मंदिर को सिर्फ ब्याज से हजारों करोड़ में कमाई होती है
भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर का प्रबंधन करने वाले न्यास तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने इस साल एक बार फिर से बैंक में हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की एफडी कराई है। दुनिया एफडी के बाद तिरुमाला तिरूपति मंदिर दुनिया का सबसे अमीर मंदिर माना जा रहा है।

इतना ही नहीं रिपोर्ट में सामने आया है कि सिफ ब्‍याज से ही मंदिर को हजारों करोड़ में कमाई होती है। दुनिया में इस मंदिर को सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाला बताया जा रहा है। बता दें कि तिरुपति मंदिर में रोजाना लाखों भक्‍त न सिर्फ भारत से बल्‍कि दुनियाभर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जानते हैं कितनी है इस मंदिर की कमाई।  

इतने धन की कराई एफडी : टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर ट्रस्ट ने इस साल 1,161 करोड़ रुपए की एफडी कराई है। यह किसी भी एक साल में दुनिया के किसी मंदिर के द्वारा कराई गई सबसे बड़ी एफडी है। रिपोर्ट बताती है कि पिछले 12 सालों से यह टेंपल ट्रस्ट हर साल कम से कम 500 करोड़ की एफडी करा रहा है।

टूटा साल 2016 का रिकॉर्ड : इससे पहले 2023 में तिरुपति मंदिर के ट्रस्ट ने 757 करोड़ रुपए की एफडी कराई थी। पिछले 12 सालों में यह दूसरा ऐसा मौका है, जब किसी एक साल में तिरुपति मंदिर के ट्रस्ट ने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की एफडी कराई हो। इससे पहले सबसे बड़ी रकम की एफडी का रिकॉर्ड 2016 में बना था, जब देवस्थानम ने बैंकों में एफडी के रूप में 1,153 करोड़ रुपए जमा किया था।

कुल इतना कैश : साल 2012 तक तिरुपति देवस्थानम की कुल एफडी की रकम 4,820 करोड़ रुपए थी। 2013 से 2024 तक 12 सालों में 8,467 करोड़ की एफडी कराई गई। मंदिर से जुड़े अन्य ट्रस्टों जैसे श्री वेंकटेश्वर नित्य अन्नप्रसादम ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर प्राणदानम ट्रस्ट आदि के पास 5,529 करोड़ के फंड जमा हैं। इस तरह देखें तो तिरुपति मंदिर के पास कैश रिजर्व अभी 18,817 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर है।
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरत में भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित, कांग्रेस को बड़ा झटका