नेतन्याहू व मोदी में हुआ संवाद, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर हमले रोकने को लेकर की चर्चा

Webdunia
मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (22:37 IST)
Dialogue between Benjamin Netanyahu and Narendra Modi : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने मंगलवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से बात की और अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था (global economy) एवं व्यापार पर हो रहे 'हमलों' को रोकने एवं दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के महत्व पर चर्चा की।
 
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नेतन्याहू ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने बाब-अल-मंडेब में नौवहन की स्वतंत्रता को सुरक्षित करने के महत्व पर चर्चा की जिसे ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों की आक्रामकता से खतरा है और साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं व्यापार पर हमलों को रोकने में वैश्विक हित तथा भारत और इजराइल की अर्थव्यवस्थाओं के महत्व पर भी चर्चा की।
 
इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नौवहन की स्वतंत्रता एक आवश्यक वैश्विक आवश्यकता है जिसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ जिसमें समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताएं भी शामिल थीं।
 
उन्होंने कहा कि प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के पक्ष में भारत के निरंतर रुख पर प्रकाश डाला। हमास के साथ इजराइल के युद्ध के मद्देनजर यमन के हुती विद्रोहियों ने लाल सागर में इजराइल से संबंधित जहाजों को निशाना बनाया है। पिछले कुछ दिनों में दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंटेनर शिपिंग कंपनियों ने लाल सागर के माध्यम से आवाजाही बंद कर दी है या मार्ग बदल दिया है।
 
फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजराइल के भीतर किए गए भीषण और औचक हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर लगातार हवाई और जमीनी हमले शुरू कर दिए, जो अब तक जारी हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने भारत से इजराइल में कामगारों के आगमन को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की।
 
इज़राइल को निर्माण परियोजनाओं को जारी रखने के लिए तत्काल श्रमिकों की आवश्यकता है और ठेकेदारों ने जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशों से हजारों लोगों को लाने के लिए सरकार से जोरदार अपील की है। इजराइल के अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बरकत ने इस साल अप्रैल में अपनी भारत यात्रा के दौरान इजराइल के अवसंरचना उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत से श्रमिकों को लाने की संभावना पर चर्चा की थी।
 
बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने 'हमास आतंकवादी संगठन को खत्म करने के लिए इजराइल के उचित युद्ध में भारत के समर्थन' के लिए भी मोदी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 7 अक्टूबर के बर्बर हमलों की निंदा की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

LIVE: गुयाना की संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी- 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

अगला लेख
More