Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिरसा में सेना संभालेगी मोर्चा

हमें फॉलो करें सिरसा में सेना संभालेगी मोर्चा
, शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (20:28 IST)
सिरसा (हरियाणा)। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद यहां उत्पात मचा रहे उनके अनुयायियों को काबू में करने के लिए सेना बुला ली गई। ये लोग डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पहुंचे हुए थे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यहां संगठन के मुख्यालय में बड़ी संख्या में जुटे नाराज डेरा अनुयायियों को नियंत्रण में लाने के लिए सेना बुलायी गई है। पुलिस अधीक्षक (सिरसा) अश्विन शेनवी ने कहा कि ‘हमने डेरा अनुयायियों को काबू में करने के लिए सेना बुला ली है ताकि जान माल की क्षति नहीं हो। हम इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिरसा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिसार जिले से सैन्य कर्मियों की दो टुकड़ियां बुलाई गई हैं।
 
डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई अदालत के फैसले के बाद किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए पंजाब और हरियाणा में संवेदनशील स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों के 15000 कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। यहां शहर में कर्फ्यू लगाया गया है और बार-बार ऐलान कर लोगों से घर के अंदर ही रखने की अपील की जा रही है और डेरा समर्थकों को कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की चेतावनी दी जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंफोसिस में वापसी पर आया नीलेकणि का यह बयान