तेजस रेलयात्रियों का होगा 25 लाख रुपए का बीमा, मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं..

Webdunia
गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (16:57 IST)
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी (IRCTC) अपनी पहली रेल सेवा दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Delhi-Lucknow Tejas Express) को प्रोमोट करने के लिए 25 लाख रुपए का नि:शुल्क यात्रा बीमा देने, बेहद कम कीमत पर यात्रियों का सामान घर से स्टेशन लाने और फिर गंतव्य तक छोड़ने, आराम करने के लिए एक्सक्लूसिव लाउंज मुहैया कराने, टैक्सी और होटल की बुकिंग आदि की सुविधाएं मुहैया करा रही है।

ऐसा पहली बार है जब किसी ट्रेन की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के कंधे पर होगी। गौरतलब है कि रेलवे ने यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव रखा था कि वह 100 दिन के भीतर कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन निजी ऑपरेटरों को सौंप सकती है। तेजस का संचालन आईआरसीटीसी को सौंपना इसी दिशा में एक कदम है।

ट्रेन के संचालन से जुड़े दस्तावेज के अनुसार, आईआरसीटीसी की दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क यात्रा बीमा दिया जाएगा। इस ट्रेन के यात्रियों को लखनऊ जंक्शन पर प्रतीक्षालय और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक्‍जीक्यूटिव लाउंज और बैठकों के लिए लाउंज की सुविधा उपलब्ध होगी। इन ट्रेनों में कोई छूट, विशेष सुविधा या ड्यूटी पास लागू नहीं होगा। 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए पूरा किराया लगेगा।
ALSO READ: बड़ी खबर, ई-टिकटों पर फिर लगेगा सर्विस चार्ज, महंगा होगा रेल टिकट
उसमें कहा गया है, तत्काल कोटा की कोई सुविधा नहीं होगी। एक्‍जीक्यूटिव श्रेणी और एसी चेयर कार श्रेणी के प्रत्येक डिब्बे में 5 सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित होंगी। दस्तावेज के अनुसार, इस ट्रेन का किराया डायनेमिक होगा और इसी मार्ग पर चलने वाली टैक्सी, बसों और विमान सेवाओं के साथ प्रतियोगी भी होगा। उसमें कहा गया है कि किराया मांग और भीड़ वाले तथा त्योहार के सीजन पर आधारित होगा।

इस ट्रेन के लिए बुकिंग यात्रा से 60 दिन पहले की जा सकेगी, जबकि सामान्य रेलवे बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले की जा सकती है। ट्रेन में चेयर कार भी होगा जिसमें यात्री 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर समूह में टिकट बुक कर सकेंगे। सामूहिक बुकिंग के लिए एक डिब्बे में 78 सीटें उपलब्ध होंगी। बुकिंग यात्रा से कम से कम 3 दिन पहले करानी होगी। यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होगी। यात्रियों को उनकी मांग के अनुसार, नि:शुल्क वेंडिंग मशीन की चाय, कॉफी और आरओ का पानी मुहैया कराया जाएगा।

विमान सेवाओं की तरह ट्रेन में भोजन उसके कर्मचारी परोसेंगे। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। मंगलवार को यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। ट्रेन दिल्ली से शाम साढ़े 4 बजे रवाना होगी और रात पौने ग्यारह बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख