दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, शिवकुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करने के लिए ईडी बाध्य

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2023 (23:00 IST)
Delhi High Court postpones hearing of Shivkumar: दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के एक मामले की जांच के खिलाफ कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar) की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को टाल दी। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस समय उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने के अपने रख पर कायम रहने के लिए बाध्य है।
 
कांग्रेस नेता ने आय से कथित तौर पर अधिक संपत्ति रखने के मामले में 2020 में ईडी द्वारा दर्ज प्रवर्तन निदेशालय सूचना रिकॉर्ड (ईसीआईआर) के सिलसिले में उन्हें समन जारी किए जाने सहित पूरी जांच रद्द करने का अनुरोध करते हुए पिछले साल उच्च न्यायालय का रुख किया था।
 
जांच एजेंसी के वकील ने अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू की अनुपलब्धता के आधार पर सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता को कार्यवाही में एजेंसी द्वारा अपनाए गए रुख के मद्देनजर 'संरक्षण' प्राप्त हुआ है।
 
ईडी के वकील ने कहा कि एएसजी दिल्ली में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कुछ भी व्यवस्था है, वह जारी रहेगी। सुनवाई के लिए एएसजी के उपलब्ध होने की तारीख के बारे में ईडी से सवाल करते हुए न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस अवधि के दौरान प्रतिवादी कठोर कार्रवाई नहीं करने के सिलसिले में एएसजी को दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य होंगे।
 
पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति पूनम ए. बंबा भी शामिल हैं। पीठ ने कहा कि सुनवाई की नई तारीख सूचीबद्ध की जाए जिस दिन एएसजी उपलब्ध होंगे। मामले में अगली सुनवाई 18 मई को होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस का घोषणा पत्र भी कुछ ही देर में

महाराष्ट्र में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों की कर्ज माफी का किया ऐलान

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

अगला लेख
More