उत्तराखंड के वित्तमंत्री एक नए विवाद में फंसे, युवक से मारपीट करने का लगा आरोप

एन. पांडेय
मंगलवार, 2 मई 2023 (22:45 IST)
Finance Minister Premchand Aggarwal: ऋषिकेश। उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) एक नए विवाद में फंस गए हैं। शहरी विकास एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के एक युवक को सड़क पर मारने का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahara) ने इस तरह की घटना को लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग बताया।
 
प्रेमचंद का बीच सड़क पर अपने गनर के साथ मिलकर एक युवक को सरेआम गुंडों की तरह बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आने से उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है जिसमें मंत्री जमकर मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है, जहां सत्तारूढ़ दल के मंत्री आम जनता को कीड़े-मकोड़े की तरह समझते हैं। माहरा ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस तरह के कृत्य किसी भी सूरत में शोभा नहीं देते। 
 
वायरल हो रहा वीडियो बानगी है भाजपा के निरंकुश शासन की। वीडियो एक वीभत्स नमूना है इस बात का कि सत्ता किस हद तक व्यक्ति को बेखौफ बेलगाम और अहंकारी बना सकती है। माहरा ने कहा कि यदि प्रेमचंद अग्रवाल की पहली गलती पर ही भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने संज्ञान लेते हुए नकेल कस दी होती तो आज भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को अग्रवाल के इस कृत्य से मुंह छुपाने की और शर्मसार होने की जरूरत नहीं पड़ती।
 
माहरा ने यह भी कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल कोई सड़क छाप या ऐरा-गैरा व्यक्ति नहीं है। वे विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामयी पद पर रह चुके हैं, संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में शहरी विकास मंत्री और वित्तमंत्री हैं। ऐसे में उनसे समाज की एक जिम्मेदार सुलझे हुए और परिपक्व बर्ताव की अपेक्षा की जाती है।
 
मंत्री समर्थक युवक पर उनकी कार के ऊपर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन युवक के समर्थन में आए लोगों का कहना है कि वह किसी जनसमस्या को लेकर मंत्री की कार को रोक रहा था। इसी बात को लेकर बहस होने के बाद मंत्री और उनके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी।
 
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा को निशाने पर ले लिया। कांग्रेस ने भाजपा पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरोपी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।
 
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऋषिकेश में हरिद्वार हाईवे के वीडियो में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरा कुर्ता-पायजामा पहने युवक के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैबिनेट मंत्री के थप्पड़ मारने के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तेजी से मारना-पीटना शुरू कर दिया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री भी युवक को पीटते हुए दिख रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के शिवाजी नगर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह नेगी सड़क से जुड़ी जनसमस्या के बारे में मंत्री को बताना चाहते थे और इसे लेकर ही उन्होंने मंत्री की कार रुकवाई। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर हॉट टॉक हो गई। इसे लेकर भड़के मंत्री ने नेगी के मुंह पर थप्पड़ मार दिया। आव देखा न ताव इसके बाद जमकर मारपीट कर दी गई। सड़क पर मौजूद भीड़ में से किसी व्यक्ति ने जिसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
बताया जा रहा है कि नेगी को मंत्री के आदेश पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विपक्षी कांग्रेस इसको सत्ताधारी मंत्री की गुंडागर्दी बता रही है। बताया जा रहा है कि विवादित घटनाक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कल दिल्ली से लौटने पर मंत्री को तलब भी किया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

अगला लेख
More