Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राहुल गांधी का कटाक्ष, चौकीदार ने CBI निदेशक को हटाया, राफेल डील पर उठाए थे सवाल

हमें फॉलो करें राहुल गांधी का कटाक्ष, चौकीदार ने CBI निदेशक को हटाया, राफेल डील पर उठाए थे सवाल
, बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (15:31 IST)
आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना, राफेल घोटाला, कांग्रेस अध्यक्ष, रणदीव सुरजेवाला, विवाद, सीबीआई विवाद
जयपुर। CBI में जारी खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटा दिया। वर्मा ने राफेल सौदे पर सवाल उठाए थे।
 
गौरतलब है कि अस्थाना और वर्मा के बीच विवाद के चलते सरकार ने वर्मा और अस्थाना दोनों को ही छुट्‍टी पर भेज दिया है। राजस्थान के हाड़ौती इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि CBI चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे। उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि वर्मा को छुट्‍टी भेजने से प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है कि जो भी राफेल के इर्द-गिर्द आएगा उसे हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि देश और संविधान दोनों ही खतरे में है।
 
सीबीआई की स्वतंत्रता में आखिरी कील : दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि मोदी ने सीबीआई की आजादी में आखिरी कील ठोंक दी और इसी के साथ इस एजेंसी की विश्वसनीयता, निष्पक्षता और ईमानदारी का अंत सुनिश्चित कर दिया गया।
 
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने प्रमुख 'मोदी मेड गुजरात मॉडल' का सच्चा रंग दिखा दिया। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को प्रधानमंत्री सीधे बर्खास्त नहीं कर सकते थे, इसलिए वे चुपके से और गुप्त रूप से इस काम को अंजाम देना चाहते थे। विभिन्न गंभीर आपराधिक मामलों की जांच में बाधा डालने की भाजपा और मोदी सरकार की आदतों के कारण यह कदम उठाया गया है। क्या वर्मा को राफेल घोटाले की परत-दर-परत उधेड़ने में उत्सुक्ता दिखाए जाने के कारण हटाया गया है?
 
उल्लेखनीय है कि सीबीआई में आतंरिक कलह के मद्देनजर सरकार ने जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है और संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से अंतिरम निदेशक नियुक्त कर दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेवराती मांग से सोना चमका, कमजोर ग्राहकी से चांदी टूटी