नई दिल्ली। बदली हुई रणनीति के तहत अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ रही है। ताजा मामले में दुबई एयरपोर्ट पर न सिर्फ कांग्रेस मुखिया का शानदार स्वागत हुआ बल्कि राहुल... राहुल... के नारे लगे।
राहुल ने अपने स्वागत के लिए लोगों को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि मैं मन की बात करने नहीं आया हूं बल्कि आपकी बात सुनने आया हूं। मैं आपकी बातों को 2019 के चुनावी मेनिफेस्टों में शामिल करूंगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई बड़ा आदमी नहीं होता। मैं भी आपके जैसा ही हूं। राहुल नोटबंदी के मुद्दे पर बोले। उन्होंने कहा कि मैं आपको बता दूं कि लड़ाई जारी है और हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि आपने हिन्दुस्तान की मदद करके देश की मदद की है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने अपने तौर तरीकों में काफी बदलाव किया है। पहले वे विदेशी दौरों में बुद्धिजीवियों से बात करते थे, लेकिन अब उन्होंने नई रणनीति के तहत आम भारतीयों से मिलना शुरू कर दिया है। मोदी भी यही करते रहे हैं। राहुल का इस साल यह छठा विदेशी दौरा है।