कार्ति की गिरफ्तारी से कांग्रेस नाराज, लगाया यह गंभीर आरोप

Webdunia
बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (15:33 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की बदले की कार्रवाई और घोटालों एवं कुशासन से ध्यान भटकाने का हथकंडा बताया। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी सरकार को जवाबदेह ठहराने के बारे में पार्टी को लिए सच बोलने से नहीं रोक पाएगी।
 
सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले भ्रष्टाचार के घोटालों, कुशासन और कुप्रशासन को छिपाने के लिए ध्यान भटकाने का सटीक हथकंडा है तथा कहा कि पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ की गई बदले की कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी को रोका नहीं जा सकता है। हम सत्य बोलना जारी रखेंगे। हम मोदी सरकार के घोटालों को उजागर करते रहेंगे और हम उन्हें देश के लोगों के प्रति उनकी जवाबदेही तय करना जारी रखेंगे।
 
ब्रिटेन से लौट रहे कार्ति चिदंबरम को बुधवार सुबह 8 बजे चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें आरोप  लगाया गया है कि वर्ष 2007 में पी. चिदंबरम के केंद्रीय वित्तमंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से करीब 305 करोड़ रुपए की रकम हासिल करने के  मामले में एफआईपीबी मंजूरी मिलने में कथित अनियमितताएं हुईं। इस मामले में कार्ति पर 10 लाख रुपए प्राप्त करने के आरोप लगे हैं। 
 
सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 10 दिन में ही 30,000 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले सामने आए हैं किंतु प्रधानमंत्री का परिवर्तन 'मौन मोदी' से 'बोल मोदी' में कब होगा? प्रधानमंत्री छोटा मोदी या मेहुल चोकसी के बारे में चुप बैठे हुए हैं। उन्होंने हीरा डिजाइनर नीरव मोदी एवं उसके मामा मेहुल चोकसी, रोटोमेक एवं दुर्गादास सेठ ज्वेलर का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतिदिन ताजा घोटालों का भंडाफोड़ हो रहा है किंतु प्रधानमंत्री चुप हैं।
 
एआईसीसी महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि कार्ति चिदंबरम को राजग सरकार के समक्ष बैंक घोटालों और बड़े मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। गहलोत ने ट्विटर ने कहा कि कार्ति चिदंबरम को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे। वे जब नीरव मोदी की तरह भारत से भागने का प्रयास नहीं कर रहे थे तो उनके हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उनकी गिरफ्तारी मजाक है। कार्ति चिदंबरम सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे थे। सीबीआई उन्हें तलब कर सकती थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर FIR, बोले संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया

PM मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय : धामी

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मछली का तेल और गाय की चर्बी की पुष्टि, CM नायडू ने लगाया था आरोप

डेयरी सेक्टर के लिए सरकार कर रही श्वेत क्रांति 2.0 की शुरुआत, अमित शाह ने बताया क्या है प्लान

अगला लेख
More