Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सिंधिया पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा गद्दार

हमें फॉलो करें सिंधिया पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा गद्दार
, मंगलवार, 10 मार्च 2020 (12:33 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से इस्तीफे की खबर सामने आई। इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया पर बड़ा हमला किया। 
 
कांग्रेस के कई नेताओं ने सिंधिया को 'गद्दार' कहा। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने लिखा- 'एक इतिहास बना था 1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एक इतिहास बन रहा है... - तीनों में यह कहा गया है कि हाँ हम है...'
 
webdunia
कांग्रेस के नेशनल कोआर्डिनेटर डिजिटल कम्यूनिकेशन गौरव पांधी ने लिखा- 'गद्दार , गद्दार ही रहेगा और कोई भी तर्क विश्वासघात को सही नहीं ठहरा सकता है। समय!'
 
webdunia
माना जा रहा है कि सिंधिया अपने समर्थकों के साथ शाम तक भाजपा में शामिल हो जाएंगे। सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ जाएगी। विधानसभा के मौजूदा सियासी समीकरण को देखे तो विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 114 है जबकि उसका निर्दलीय और बसपा और सपा के साथ 7 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है।
 
विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 107 है। ऐसे में अगर कांग्रेस में सिंधिया समर्थक अपना इस्तीफा देंगे कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और उसको अपना बहुमत साबित करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Madhya Pradesh Political Crises Live Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया