हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और चुनाव कानूनों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि राहुल गांधी का साक्षात्कार गुरुवार को दो अखबारों में कांग्रेस की ओर से प्रकाशित कराया गया है जो 'पेड न्यूज' का उदाहरण है। शिकायत में कहा गया कि राहुल के साक्षात्कार में कुछ सर्वेक्षणों का भी हवाला दिया गया है जो मतदाताओं को प्रभावित करता है।
'जनमत सर्वेक्षण या सर्वे' का हवाला भी चुनाव कानून का उल्लंघन है। पार्टी ने सीईओ से इस संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।