दिल्ली में पानी पर संग्राम, क्या बोले CM केजरीवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 मई 2024 (10:24 IST)
Delhi water crisis : दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी में पारा 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती मांग के बीच दिल्ली को गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम सबको मिलकर इस समस्या का सामना करना है। उन्होंने भाजपा नेताओं से भी हरियाणा और यूपी सरकारों से बात कर पानी दिलवाने की अपील की। ALSO READ: दिल्ली में जल संकट का क्या है हरियाणा से कनेक्शन?
 
केजरीवाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 मेगावॉट थी। इसके मुकाबले इस साल पीक डिमांड 8302 मेगावॉट तक पहुंच गई है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे। ALSO READ: दिल्ली में हीटस्ट्रोक से मजदूर की मौत, 107 डिग्री बुखार था; जानिए कैसे बचें इस जानलेवा गर्मी से
 
 
दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि भाजपा हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले भाजपा के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?

इस बीच दिल्ली भाजपा ने पानी की मांग को लेकर शहीदी पार्क से दिल्ली सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि दिल्ली का जल संकट अरविंद केजरीवाल के कुप्रबंधन का नतीजा है। मैं आंकड़ों के साथ साबित कर सकता हूं कि दिल्ली को 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा दे रहा है और लगातार दे रहा है। इनका 53% पानी बर्बाद इसलिए होता है क्योंकि ये रखरखाव नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो 2000 हजार का जुर्माना लगा रहे हैं ये भ्रष्टाचार का एक और कारण बना रहे हैं। टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं। फर्जी टैंकर चढ़ाए जाएंगे और उसके पैसे खाए जाएंगे। दिल्ली में पानी का नहीं कुप्रबंधन का संकट है।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

धारा 370 क्यों बहाल करना चाहते हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद?

नोटबंदी के 8 साल : अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना, कहा एक पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा

J&K: विशेष दर्जे के प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने किया छद्म सत्र आयोजित

LIVE: पुतिन बोले, भारत वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल होने का हकदार

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर उपचुनाव से बनाई दूरी, गुटबाजी भाजपा पर पड़ेगी भारी!

अगला लेख
More