Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बॉलीवुड के दिग्गजों पर भी लगे हैं यौन शोषण के आरोप

हमें फॉलो करें बॉलीवुड के दिग्गजों पर भी लगे हैं यौन शोषण के आरोप
, शनिवार, 26 मई 2018 (13:01 IST)
हॉलीवुड स्टार हार्वे वाइंस्टीन और मॉर्गन फ्रीमैन पर कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद सनसनी फैल गई है। छोटे मोटे आरोप तो पहले भी लगते रहे हैं, लेकिन इस तरह का बड़ा मामला पहली बार सामने आया है। हालांकि हिन्दी सिनेमा भी इस तरह के आरोपों से अछूता रहा है। बॉलीवुड के भी कुछ दिग्गज अभिनेताओं और निर्देशकों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। इनमें से कुछ तो जेल भी जा चुके हैं। 
 
ALSO READ: परदे पर भगवान, रियल लाइफ में शैतान, आठ महिलाओं ने लगाया यौन शोषण का आरोप
जीतेंद्र पर रिश्तेदार ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप : अपने जमाने के सुपर स्टार रहे जीतेंद्र पर उनकी एक रिश्तेदार ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि 47 वर्ष जीतेन्द्र ने उनका यौन उत्पीड़न किया। शिकायतकर्ता ने हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक को दी गई शिकायत में कहा है कि घटना शिमला में जनवरी 1971 में हुई थी, जब वह 18 वर्ष की थीं और अभिनेता की आयु 28 वर्ष थी।
 
शिकायत में आरोप लगाया कि रात में शिमला पहुंचने पर जीतेंद्र नशे की हालत में उसके कक्ष तक पहुंचे तथा दो बिस्तरों को आपस में जोड़ा और उसका यौन उत्पीड़न किया। जितेंद्र ने पीड़ित के लिए नई दिल्ली से शिमला आने की व्यवस्था की थी ताकि वह उस सेट पर आ सके जहां वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि साठ के दशक के स्टार अभिनेता रहे जीतेंद्र ने आरोप को निराधार और बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया।
 
ALSO READ: हॉलीवुड का यौन शिकारी हार्वे वाइंस्टीन गिरफ्तार, जानिए कितनी अभिनेत्री का किया था यौन शोषण
मधुर भंडारकर पर बलात्कार का आरोप : अभिनेत्री प्रीति जैन ने जुलाई 2004 में वर्सोवा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि वर्ष 1999 से वर्ष 2004 के बीच भंडारकर ने फिल्मों में अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर उसका 16 बार बलात्कार किया। अदालत ने 2012 में इस मामले में सुनवाई पर रोक लगा दी।
 
शाइनी आहूजा ने किया नौकरानी का यौन शोषण : ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों से करियर में आगे बढ़ रहे अदाकार शाइनी आहूजा पर 2009 में उनकी घरेलू नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। बाद में उसने आरोप वापस ले लिया लेकिन निचली अदालत की न्यायाधीश ने इसे कबूल नहीं किया और परिस्थितजन्य सबूतों के आधार पर आहूजा को दोषी करार दिया। शाइनी को लंबे समय तक सलाखों के पीछे भी रहना पड़ा था। 
 
महमूद फारूकी को सात साल की कैद : पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को भी 2015 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक अमेरिकी शोधछात्रा के साथ दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया और सात साल कैद की सजा सुनाई गई। फारूकी का कहना था कि उन्हें गलत तरह से मामले में फंसाया गया।
 
कंगना रनौट का पंचोली पर आरोप : फिल्‍म 'सिमरन' के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौट अपने अतीत, अपने रिश्‍तों और बॉलीवुड में अपने विवादों पर खुलकर बात करती नजर आईं। एक साक्षात्कार में कंगना ने आदित्‍य पंचोली के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि उसने अपार्टमेंट तो मेरे लिए लिया था लेकिन उसमें मेरे ही दोस्‍तों को आने की इजाजत नहीं थी। यह एक तरह का हाउस अरेस्‍ट था। कंगना ने कहा कि मैं उसकी बीवी (ज़रीना वहाब) के पास गई और उनसे कहा कि मैं आपकी बेटी से भी छोटी हूं, मुझे बचा लीजिए। इस साक्षात्कार से नाराज आदित्य ने कंगना को मानहानि का नोटिस भेज दिया। 
 
राखी सावंत - मीका किस मामला : साल 2006 में बॉलीवुड गायक मीकासिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी में सरेआम राखी सावंत के होठों पर किस कर लिया। गुस्से में लाल राखी सावंत ने खूब हंगामा मचाया। दोनों का विवाद लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियां बना रहा। लेकिन मीका सिंह ने राखी के साथ हुए इस विवाद पर गाना भी बना डाला, 'ऐ भाई, तूने पप्पी क्यों ली?' मीका ने एक साक्षात्कार में घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि 2006 में मेरा ऐसा जन्मदिन मना कि अब मुझे जन्मदिन मनाने में भी डर लगता है।
 
शक्ति कपूर पर भी लगा था यौन : श्रद्‍धा कपूर के पापा और खलनायक शक्ति कपूर और अमन वर्मा को साल 2005 में एक स्टिंग ऑपरेशन में एक अंडरकवर रिपोर्टर से उसका फिल्म करियर बनाने के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहते देखा गया था।
 
टॉलीवुड में भी लगे हैं इस तरह के आरोप : दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने फिल्म चैंबर ऑफिस के बाहर टॉपलेस होकर धरना दिया। यह अभिनेत्री काफी समय से फिल्म चैंबर से कास्टिंग काउच की शिकायत कर रही थी। लेकिन उसकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लिहाजा उसने टॉपलेस होकर विरोध करने का फैसला लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित