पटना। एक बड़े घटनाक्रम के तहत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर सोमवार को अचानक सीबीआई पहुंची है। जिस समय सीबीआई के अधिकारी पहुंचे राबड़ी घर पर ही मौजूद थीं। घटनास्थल पर सीबीआई की तीन गाड़ियां मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के राबड़ी के पुत्र और बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस समय विधानसभा में मौजूद हैं। राबड़ी देवी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री हैं और राजद सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू यादव की पत्नी हैं। कहा जा रहा है कि सीबीआई के पहुंचने के कुछ समय पहले ही तेजस्वी विधानसभा के लिए निकले थे।
हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम पहुंचे हैं। सीबीआई की छानबीन शुरू हो गई है। हालांकि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव छापे के समय घर पर ही मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि मई 2022 में भी राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। उस समय राबड़ी देवी से सीबीआई ने जानकारी ली थी।