BRS नेता कविता की तिहाड़ में पहली रात, जेल का खाना परोसा गया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 27 मार्च 2024 (22:02 IST)
BRS leader K. Kavita's first night in Tihar Jail : दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को तिहाड़ जेल में पहली रात में जेल का खाना परोसा गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, कविता ने अपनी पहली रात महिलाओं के लिए निर्धारित-जेल नंबर छह में दो अन्य महिला कैदियों के साथ बिताई। जेल के एक सूत्र ने कहा, कविता ने दाल और चावल खाया, जो मंगलवार रात अन्य कैदियों को भी परोसा गया। बुधवार सुबह उन्होंने चाय के साथ नाश्ता लिया।
ALSO READ: दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, BRS नेता के कविता को किया गिरफ्तार
कविता को मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल ले जाया गया। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर उन्हें नौ अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने याचिका में कहा था कि यदि ‘बेहद प्रभावशाली’ कविता को रिहा किया गया तो उनके द्वारा गवाहों को प्रभावित करने के अलावा सबूतों से छेड़छाड़ किए जाने की आशंका है।
 
सूत्र ने बताया, चिकित्सकीय जांच के बाद कविता को उनकी कोठरी में भेज दिया गया। चिकित्सकीय जांच के दौरान उनका रक्तचाप थोड़ा कम था लेकिन बाद में यह सामान्य हो गया। सूत्र ने बताया कि कविता को जेल नियमावली के अनुसार एक गद्दा, चप्पल, कपड़े, एक चादर और एक कंबल दिया गया, साथ ही उन्हें दवाएं भी प्रदान की गईं।
ALSO READ: BJP को रोकने को लेकर क्या बोले BRS नेता रामाराव
एक अधिकारी ने बताया कि कविता ने कुछ खास चीज की मांग नहीं की और उन्हें अदालत के आदेश और जेल नियमावली के अनुसार चीजें प्रदान की जाएंगी। अदालत के आदेश के अनुसार, कविता को घर का बना खाना लेने, एक गद्दा, चप्पल, कपड़े, एक बेडशीट, एक कंबल, किताबें, कागज-कलम और दवाएं रखने की अनुमति है।
 
बीआरएस नेता को आभूषण पहनने की भी अनुमति है। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, जब वह जेल आईं तो उन्होंने कोई आभूषण नहीं पहना था। एक अधिकारी ने कहा, चाय, भोजन करने और टेलीविजन देखने का समय उनके लिए अन्य कैदियों के समान ही है। अधिकारी ने कहा कि कविता तिहाड़ जेल के पुस्तकालय जा सकती हैं, जो सभी कैदियों के लिए खुला है।
ALSO READ: क्या RJD- कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर बन गई बात, दिल्ली में बैठक के बाद क्या बोले तेजस्वी यादव?
बीआरएस नेता कविता (46) को ईडी ने 15 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। वह 10 दिन तक ईडी की हिरासत में थीं। अधिकारियों ने कहा कि तिहाड़ जेल परिसर में जेल नंबर छह में करीब 500 महिला कैदी हैं।
ALSO READ: BRS नेता के. कविता 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
आम आदमी पार्टी (आप) के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद कविता तीसरी नेता हैं जो आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में हैं। सिसोदिया जेल नंबर एक में हैं, वहीं सिंह जेल नंबर दो में हैं। आप नेता सत्‍येंद्र जैन जेल नंबर सात में बंद हैं। जैन को धन शोधन के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Attack पर शिवसेना UBT का बड़ा दावा, खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है यह हमला

Pahalgam terrorist attack : TRF के आतंकी थे पहलगाम के दरिंदे, कैसे करता है काम, कौन हैं आका, क्या है इसका मकसद, क्यों रची थी साजिश

Pahalgam Attack : आतंकी कर रहे थे गोलीबारी, 2 जोड़ों की इस तरह बची जान, सुनाई अपनी भयावह कहानी

Pahalgam Attack : आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई खत्‍म, सभी दलों ने सरकार के इस कदम का किया समर्थन, सुरक्षा को लेकर उठाए ये सवाल

UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को, 54 लाख छात्र कर रहे बेसब्री से इंतजार

अगला लेख
More