अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार घाट पर पहुंचे खिलाड़ी.#WFI #WrestlersProtest #SakshiMalik #Vineshphogat #BajrangPunia #गंगा_नदी #साक्षी_मलिक #BrijBhushanSharanSingh #Rajput #Haryana#हरिद्वार pic.twitter.com/4jokWgWeSA
— Atul Tripathi (@AtulT_official) May 30, 2023 >उन्होंने बताया कि 30 मई शाम 6 बजे खिलाड़ी अपना मेडल हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर देंगे। विनेश फोगाट ने ये ऐलान 28 मई को पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन के दो दिन बाद किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री ने एक बार भी पहलवानों की सुध नहीं ली।ये बेटियां अगर हार गई तो ये प्रकृति कभी हम लोगों कों माफ़ नही करेगी..#SakshiMalik #BajrangPunia #VineshPhogat #BrijBhushanSharanSingh #Haridwar #Ganga#BajrangPunia pic.twitter.com/qoRtcsW8hE
— Atul Tripathi (@AtulT_official) May 30, 2023 >