बेटों की गुंडागर्दी से मुसीबत में भाजपा के दिग्गज नेता, अब सता रहा कार्रवाई का डर

विकास सिंह
भोपाल। पिछले कई दिनों से पार्टी नेताओं के बेटों की गुंडागर्दी से किरकिरी का सामना करने वाली भाजपा अब इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने जा रही है। इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी को फ्री हैंड दे दिया है। मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में पीएम ने साफ कर दिया कि बेटा चाहे किसी का भी हो पार्टी की छवि को खराब करने वालों को बर्दाश्त नहीं कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

पीएम के इस बयान का सबसे अधिक असर अगर कहीं दिख रहा है तो वह मध्य प्रदेश है। प्रदेश के एक या दो नहीं भाजपा के कई दिग्गज नेता अब अपने बेटों की गुंडागर्दी से मुसीबत में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दिग्गज नेताओं के बेटों ने पिछले दिनों कानून का मखौल उड़ाते हुए जमकर उत्पात मचाया, जिससे पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा। पीएम ने दो टूक शब्दों में पार्टी को निर्देश दिया है कि पार्टी की छवि को खराब करने वालों का समर्थन करने वालों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाए, इसके बाद भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को कार्रवाई का डर सता रहा है।

इस कड़ी में पहला नाम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का आता है, जिन्होंने पिछले दिनों सरेआम नगर निगम के एक अधिकारी पर अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखा दिया। आकाश विजयवर्गीय ने पहले तो सार्वजनिक तौर पर अधिकारी को पीटा और बाद में जिस तरह से धमकी दी, उससे पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

बेटे के इस गुंडागर्दी पर माफी मांगने के बजाए पिता कैलाश विजयवर्गीय ने पहले तो चुप्पी साध ली और बाद में उसका साथ देते हुए दिखाई दिए। भाजपा के दिग्गज नेता ने बेशर्मी दिखाते हुए इसमें नगर निगम की ही गलती बता डाली। माना यह जा रहा है कि पूरे मामले को लेकर पार्टी की जिस तरह देशभर में फजीहत हुई उसके बाद ही पीएम ने नेताओं के बेटों को लेकर यह सख्त टिप्पणी की है।

बेटे की गुंडागर्दी से मुसीबत में पड़ने वाले भाजपा के दूसरे दिग्गज नेता का नाम मोदी कैबिनेट में जुड़ा हुआ है। मोदी कैबिनेट में पहली बार जगह पाने वाले दमोह सांसद प्रहलाद पटेल भी अपने बेटे की गुंडागर्दी के चलते पिछले कई दिनों से चर्चा में रहे।

प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर मामूली विवाद में युवक पर जानलेवा हमला करने और गोली चलाने को लेकर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इस पूरे मामले में प्रहलाद पटेल के भाई और भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल पर भी मामला दर्ज है। केंद्रीय मंत्री के बेटे पर मामला दर्ज होने के बाद जहां कांग्रेस उन पर हमलावर है, वहीं पिता प्रहलाद पटेल पहले ही कह चुके हैं कि कानून अपना काम करेगा।

इसके साथ ही हरदा से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल भी पिछले दिनों जेल की हवा खा चुके हैं। सुदीप पर लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद सुदीप लंबे समय तक फरार रहे, बाद में वे पुलिस की गिरफ्त में आए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More