BJP ने केजरीवाल को बताया शराब घोटाले का सूत्रधार, कहा- वे भी जांच के दायरे में आएंगे

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (23:25 IST)
BJP's target on Arvind Kejriwal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले का सूत्रधार बताते हुए व निशाना साधते हुए कहा कि आप आदमी पार्टी (आप) का नेतृत्व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह की 'शराब घोटाले' में गिरफ्तारी से 'घबराया' हुआ है और उन्हें बचाने के लिए भारी मात्रा में अपने संसाधनों का व्यय कर रहा है।
 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 'आप' नेता संजय सिंह को हिरासत में ले लिया था। मनीष सिसोदिया के बाद वे दूसरे कद्दावर 'आप' नेता हैं जिन्हें ईडी ने अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और सांसद प्रवेश वर्मा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केजरीवाल इस 'घोटाले के सरगना' हैं और उनकी भूमिका की भी जल्द जांच की जाएगी। वर्मा ने सवाल किया कि क्या केजरीवाल को देश की न्यायपालिका पर भरोसा नहीं, जो उनकी पार्टी प्रदर्शन कर रही है और भ्रष्ट को बचाने के लिए बड़ी मात्रा में राशि व्यय कर रही है।
 
उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने मामले में आरोपी सिंह और सिसोदिया को 'बचाने' के लिए 'बड़े वकीलों' की सेवा लेने पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल की पूरी पार्टी सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है जिन्हें 'शराब घोटाले' में पकड़ा गया है।
 
उन्होंने कहा कि आप नेता सिंह की गिरफ्तारी के बाद से घबराए हुए हैं और बेतुकी बातें कर रहे हैं। केजरीवाल, जो खुद को आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी बताते हैं, वास्तव में वे शराब घोटाले के सूत्रधार हैं और वे भी जल्द जांच के दायरे में आएंगे।
 
केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमेशा पीड़ित के तौर पर पेश करने का आरोप लगाते हुए वर्मा ने कहा कि अब वे कह रहे हैं कि भाजपा चुनाव से डर गई है। उन्होंने कहा कि ये बातें केजरीवाल और आप की तब मदद नहीं करेंगी, जब ईडी संजय सिंह से पूछताछ करेगी। उन्होंने दावा किया कि ईडी ने अदालत को बताया कि सिंह 2 करोड़ रुपए की लेनदेन में संलिप्त है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख