बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', विशिष्ट हस्तियों का भी मिल रहा समर्थन

Webdunia
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (17:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने मंगलवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 24 दिसंबर की सुबह बदरपुर बॉर्डर होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस यात्रा में 25,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। यात्रा को पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल. रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सहित अनेक फिल्मी हस्तियों का भी समर्थन मिल रहा है।
 
चौधरी ने कहा कि यात्रा में सिर्फ कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि और भी लोग इसमें शामिल होकर अपना समर्थन देंगे और यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की मियाद 18 दिसंबर को खत्म हो गई तथा ऑनलाइन पंजीकरण 23 दिसंबर तक जारी रहेगा और इसके लिए पार्टी की ओर से एक लिंक साझा किया जाएगा।
 
कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' अब तक 8 राज्यों- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में की जा रही पदयात्रा ने अब तक 2,800 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है।
 
यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग 8 दिनों के विराम के बाद उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी। यात्रा में पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टेलीविजन हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई अन्य वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल. रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई अन्य हस्तियां भी समय-समय पर इस पदयात्रा में शामिल हुई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More