Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

खास खबर, टाइम पर निपटा लें जरूरी काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

हमें फॉलो करें खास खबर, टाइम पर निपटा लें जरूरी काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
, सोमवार, 27 मार्च 2023 (11:30 IST)
April Bank Holidays 2023 : नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत के साथ ही देश में कई नियम-कानून बदलते हैं। अगर आप भी अप्रैल महीने में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आपके लिए फिर ये जान लेना बेहद जरूरी है कि 30 दिन वाले अप्रैल के महीने में करीब 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

खबरों के अनुसार, अप्रैल के शुरू होते ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाती है, ऐसे में वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे बदलाव होते हैं जो आम लोगों के जीवन और जेब पर सीधा असर डालते हैं। ऐसे में ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी करता है।

अप्रैल के महीने में सालाना क्लोजिंग, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, शनिवार-रविवार की छुट्टी आदि कई त्योहारों और जयंती को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि अप्रैल महीने में बैंक सिर्फ 4 या 5 दिन नहीं बल्कि पूरे 15 दिन बंद रहेंगे तो ऐसे में आप बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लें कि किस-किस दिन बैंक खुले रहेंगे।

आरबीआई की पूरी लिस्ट जारी की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के हिसाब से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है। इसमें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने की सूचना दी जाती है। हालांकि बैंकों में छुट्टियों के कारण ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अवकाश के दिन भी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहती हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माफिया अतीक को यूपी ले जा रही गाड़ियों के काफिले से टकराई गाय, मौत