केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (14:29 IST)
Chardham yatra 2025 : केदारनाथ धाम में मंदिर के तीस मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। रील और वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मई में शुरू होने वाले केदारनाथ यात्रा को लेकर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी कमर कस ली है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जाने हेतु व्यवस्था बनाई गई है।
 
खबरों के अनुसार, 2 मई से शुरू होने जा रही यात्रा से पहले केदारनाथ धाम मंदिर के 30 मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। रील और वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मई में शुरू होने वाले केदारनाथ यात्रा को लेकर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी कमर कस ली है।
ALSO READ: केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे की मंजूरी के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का माना आभार, दिल्ली दौरे के दौरान किया था अनुरोध
दरअसल, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जाने हेतु व्यवस्था बनाई गई है। केदारनाथ धाम में मंदिर के तीस मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
केदारनाथ धाम में मंदिर में रील और वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी यात्री को मोबाइल व कैमरा मंदिर के अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। चारधाम महा पंचायत ने प्रदेश के पर्यटन सचिव से भी मुलाकात की और रील्स के अलावा अन्य प्रकार के वीडियो बनाने पर रोक लगाने की मांग की। 
ALSO READ: केदारनाथ से रामेश्वरम तक एक सरल रेखा में हैं ये सभी शिव मंदिर, चमत्कार या विज्ञान क्या है रहस्य
इस संबंध में चार धाम महा पंचायत की बैठक भी इस दिशा में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि मंदिर परिसर में रील्स या अन्य वीडियो पर बैन लगना चाहिए। इसके अलावा मंदिर में वीआईपी दर्शन व ढ़ोल नगाड़ों के प्रदर्शन पर भी रोक लगनी चाहिए।
ALSO READ: उत्तराखंड सरकार के 3 साल हुए पूरे, मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं उपलब्धियां
उत्तराखंड में साल 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान जो पैदल मार्ग पूरी तरह से बह गया था, उसे एक बार फिर तैयार किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ में इसी पुराने पैदल मार्ग पर यात्रा को सुचारू करने की योजना है। दरअसल यह मार्ग न केवल श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा सुरक्षित है, बल्कि छोटा होने के कारण सुगम भी है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर की जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Weather Update: प्रचंड गर्मी का दौर जारी, IMD का बारिश और लू का अलर्ट, जानें देशभर का ताजा मौसम

Pahalgam Terror Attack : सिंधु जल संधि खत्म होने से कैसे बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान?

राहुल गांधी अमेरिका दौरा रद्द कर भारत लौटे, पहलगाम हमले पर CWC की बैठक में होंगे शामिल

LIVE: पहलगाम आतंकी हमले पर आज सर्वदलीय बैठक, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता

अगला लेख
More