नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने रविवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा में बिना इंजन के अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का लुढ़कना कर्मचारियों की लापरवाही की एक अलग घटना है और इस पर रेलवे ने ईमानदारीपूर्वक खेद व्यक्त किया है।
लोहानी ने कहा कि हालांकि संबंधित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और एक उच्चस्तरीय जांच का भी आदेश दिया गया है। रेलवे ट्रेन परिचालनों में उच्चतम स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने की खातिर पूरे नेटवर्क में एक महीने का अभियान चलाने का आदेश दिया है। यात्री सुरक्षा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि शनिवार रात अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस बिना इंजन के ही लुढ़कती हुई कई किलोमीटर तक चली गई थी। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को 7 रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। (भाषा)