केजरीवाल बोले, जब तक काले कानून रद्द नहीं होते, हम चैन से नहीं बैठेंगे

Webdunia
सोमवार, 22 मार्च 2021 (15:29 IST)
बाघापुराना। रविवार को बाघापुराना में आम आदमी पार्टी के किसान महासम्मेलन को आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया। सम्मेलन की शुरुआत में किसान आंदोलन में शहीद हुए 282 किसानों की तस्वीरों पर फूल अर्पण किए गए और उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। महासम्मेलन में आए लाखों लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कह कि मैं यहां पंजाब के किसानों को सलाम करने आया हूं। सबसे पहले केंद्र की मोदी सरकार के काले कृषि कानूनों का विरोध पंजाब के किसानों ने ही किया। पंजाब की धरती वीरों की धरती है। जब भी देश में कोई अन्याय हुआ तो पंजाब के लोगों ने हमेशा उस अन्याय के खिलाफ लड़ा और कुर्बानियां दीं। आज भी जब केंद्र की मोदी सरकार ने जब तानाशाही तरीके से काले कानून लेकर आई, तो पंजाबियों ने ही इन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया।

ALSO READ: पंजाब सरकार ने लोगों को धोखा दिया, वादे निभाने में नाकाम रही : अरविंद केजरीवाल
 
आज बीजेपी को पूरे देश के लोग खारिज कर रहे हैं। गुजरात सूरत में जो भाजपा का गढ़ है, वहां आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से 27 सीटें छीन लीं। पूरे देश में मैं जहां भी गया, लोगों ने मुझसे कहा कि हम किसानों के साथ हैं। किसान आंदोलन का समर्थन करने के कारण मोदी सरकार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को परेशान कर रही है। मोदी सरकार ने संसद से कानून बनाकर दिल्ली सरकार की सभी शक्तियों को हड़पना चाहती है। नए कानून के तहत सभी शक्तियों को मुख्यमंत्री से छीनकर एलजी को दिया जाएगा। बीजेपी दिल्ली सरकार को गूंगी सरकार बनाना चाहती है जिसे हम होने नहीं देंगे।
 
उन्होंने कहा कि जब पंजाब के किसान दिल्ली जा रहे थे तो रास्ते में किसानों पर तमाम तरह के अत्याचार हुए लेकिन वे दिल्ली की ओर बढ़ते रहे। जब किसान दिल्ली की सीमा पर पहुंचे, तो मोदी सरकार ने दिल्ली के बड़े स्टेडियमों को जेल में तब्दील कर किसानों को उसमें बंद करने की साजिश रची। लेकिन यह सौभाग्य था कि मोदी सरकार के पास स्टेडियमों को जेल में बदलने की शक्ति नहीं थी, वह शक्ति हमारी दिल्ली सरकार के पास थी। जब मोदी सरकार ने मुझे स्टेडियमों को जेलों में बदलने के लिए पुलिस के माध्यम से फाइल भेजी, तो हमने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया। हम पर काफी दबाव डाला गया, लेकिन हमने हार नहीं मानी। मोदी सरकार को जवाब देते हुए मैंने फाइल पर लिखा कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण है, उनकी मांग जायज है और उन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए। इसीलिए मोदी सरकार संसद के माध्यम से नया कानून लाकर दिल्ली की सारी शक्तियां उपराज्यपाल को सौंपना चाहती है।

ALSO READ: दिल्‍ली में स्कूलों को फिर से खोलने की मांग, CM केजरीवाल के आवास के निकट प्रदर्शन
 
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक, सांसद और कार्यकर्ता बिना पार्टी के प्रतीक के एक सेवादार की तरह किसानों की सेवा की। दिल्ली सरकार ने आंदोलन स्थल पर पेयजल, शौचालय और लंगर की व्यवस्था की। मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण किसानों को गांव में बात करना मुश्किल हो रहा था, फिर हमने वाईफाई की व्यवस्था की। एक दिन जब मैं स्वयं सिंघू बॉर्डर पर किसानों से मिलने जा रहा था तो केंद्रीय गृह मंत्रालय के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने मुझे घर पर ही नजरबंद कर दिया।

ALSO READ: केजरीवाल सरकार को केंद्र का झटका, नहीं दी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा नेता किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी बोलकर आंदोलन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने 70 से ज्यादा भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए है जिन्होंने किसानों को बदनाम करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों से सत्ता में रही पार्टियों ने किसानों के साथ धोखा किया है। वोट प्राप्त करने के लिए इन दलों ने किसानों का ऋण माफ करने और रोजगार देने का वादा किया, लेकिन जब वे सत्ता में आए तो अपने वादे भूल गए। अगर इन तीन कानूनों को लागू किया गया तो किसानों के पास कुछ भी नहीं बचेगा, किसानों की जमीन मोदी के पूंजीवादी मित्रों के पास चली जाएगी। हम पंजाब के लोगों को बताना चाहते हैं कि हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। जब तक सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेती, आम आदमी पार्टी शांत नहीं बैठेगी।

ALSO READ: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार को एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि
 
पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 में चुनावों से पहले वादा किया था कि स्मार्टफोन देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, हर-घर में रोजगार देंगे लेकिन उनका कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने चुनाव से पहले कैप्टन द्वारा जारी किए गए रोजगार कार्ड दिखाते हुए कहा कि कैप्टन युवाओं को रोजगार कार्ड देकर अब नौकरी देने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि इस कार्ड को फेंकिए नहीं, यह कार्ड आपको याद दिलाएगा कि कैसे कैप्टन ने 4 साल पहले झूठ बोलकर आपसे वोट लिया था। कैप्टन ने आपको रोजगार के नाम पर धोखा दिया है और अब आपको उनसे बदला लेना है।
 
हाल ही में किए गए सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी 2022 में पंजाब में सरकार बनाएगी। जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हमारी सरकार कैप्टन द्वारा जारी किए गए सारे जॉब कार्ड पर युवाओं को नौकरी देगी। जब तक नौकरियां नहीं मिलेंगी, तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हमने दिल्ली में लोगों से किया गया हर वादा पूरा किया है। आज दिल्ली में 73% लोगों को बिजली बिल नहीं भरना पड़ता है। चुनाव से पहले मैंने स्कूलों के निर्माण का वादा किया था, आज दिल्ली के स्कूल उत्कृष्ट हो गए हैं। आज गरीबों के बच्चे उस उत्कृष्ट स्कूलों में पढ़ रहे हैं। मैंने अस्पतालों को बेहतर बनाने का वादा किया था, आज दिल्ली के अस्पतालों में 15 लाख रुपए तक का ऑपरेशन मुफ्त में होता है, दवा मुफ्त में मिलती है।
 
उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर हम नया और खुशहाल पंजाब बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हर गांव और मुहल्ले में जाएंगे और लोगों की राय जानेंगे। हम ऐसा पंजाब बनाना चाहते हैं, जहां किसान और मजदूर से लेकर व्यापारी और विद्दार्थी तक खुश रहे। जहां सभी को अच्छी शिक्षा मिल पाए और अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मिले।
 
पंजाब आप के प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि आज देश में हर कोई तानाशाह मोदी सरकार के किसान विरोधी कानूनों का विरोध कर रहा है। अरविंद केजरीवाल पहले दिन से ही किसान और किसान आंदोलन के समर्थन में खडे हैं। वहीं आप के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने रैली में मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज पंजाब की फसलें और नस्लें दोनों को खतरा है। बादल परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी बादल परिवार पर कोई संकट आता है तो वे धर्म का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करते हैं। कोविड के नए दिशा-निर्देशों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले बंगाल में अपनी चुनावी रैली रोके। विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने एक भी वादे पूरे नहीं किए। अब जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो वे प्रशांत किशोर को फिर से ले लाए हैं।
 
इस अवसर पर पंजाब के विधायक सर्वजीत कौर माणुके, कुलतार सिंह संधवां, अमन अरोड़ा, मीत हेअर, मंजीत सिंह बिलासपुर, कुलवंत पंडोरी, बलजिंदर कौर, रूपिंदर कौर रूबी, जय किशन सिंह रोड़ी, अमरजीत सिंह संदोया, प्रिंसिपल बुद्धराम, जगतार सिंह जग्गा एवं आप के यूथ विंग के सह-अध्यक्ष अनमोल गगन मान, राज्य महासचिव हरचंद सिंह बरसट, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीना मित्तल, पूर्व लोकसभा सदस्य प्रो. साधु सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ. बलबीर सिंह, राज्य सचिव अमनदीप सिंह मोही, अशोक तलवार, बलजीत सिंह खैरा, धर्मजीत सिंह कामेना और अन्य आप नेता उपस्थित थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने कहा- तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर, हमले का देंगे करारा जवाब

indian navy attack on pakistan : भारत का तगड़ा पलटवार, कई शहरों में धमाके, कराची पोर्ट बर्बाद, Pakistan में लॉकडाउन जैसे हालात

Vatican में नए Pope का हुआ चुनाव, रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने पहले अमेरिकी पोप

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने का किया आग्रह

अगला लेख
More