नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दे से जुड़े विकार से पीड़ित हैं। इलाज के लिए उनकी सर्जरी हो सकती है।
सुत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री की इस समय स्वास्थ्य जांच चल रही है। डॉक्टरों ने अब तक जो संकेत दिए हैं उसके मुताबिक जेटली गुर्दे से जुड़े विकार से पीड़ित हैं।
जेटली (65) को हालांकि अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है लेकिन उन्हेंसंक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक बैठकों में जाने से मना किया गया है।
जेटली सोमवार से कार्यालय भी नहीं जा रहे हैं। राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने के बाद उन्होंने अभी तक संसद सदस्य की शपथ भी नहीं ली है। जेटली को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का सदस्य चुना गया है।
हाल ही में राज्यसभा की 58 सीट के लिए हुए चुनाव में से 53 सदस्यों ने पिछले दो दिन में सदस्यता की शपथ ले ली है। अभी तक शपथ नहीं लेने वाले पांच सदस्यों में जेटली भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र में 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही जेटली का बड़ा आपरेशन हुआ था। सूत्रों का मानना है कि मौजूदा अस्वस्थता उसी से जुड़ी हो सकती है। (भाषा)