वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, मोदी ने घोटालामुक्त शासन दिया

Webdunia
शनिवार, 26 मई 2018 (18:40 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 वर्ष के दौरान भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के 5 सर्वाधिक जोखिम वाले देशों की श्रेणी से बाहर निकालकर 'चमकता हुआ सितारा' और नीतिगत पंगुता वाले शासन को निर्णय लेने एवं कार्रवाई करने वाला देश बना दिया है।
 
 
गुर्दे का ऑपरेशन कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे जेटली ने मोदी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल पूरा करने के मद्देनजर फेसबुक पर लिखा है कि मोदी के नेतृत्व में स्पष्टता और विश्वसनीयता राजग सरकार का हॉलमार्क है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का 10 वर्ष का शासन आजादी के बाद का सबसे भ्रष्ट शासन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधायी और संस्थागत बदलाव के जरिए पारदर्शी तंत्र बनाया है जिससे देश को घोटालामुक्त प्रशासन मिला है।
 
उन्होंने लिखा है कि इस दौरान भारत कर अनुपालन करने वाला समाज बनने की ओर तेजी से बढ़ा है। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने, नोटबंदी के प्रभाव, प्रभावी कर अनुपालन जैसे सभी कदम कालेधन के विरुद्ध उठाए गए, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को औपचारिक रूप दे रहा है।
 
जेटली ने लिखा कि महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य कमजोर समुदायों की वित्तीय समावेशन में भागीदारी, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, वित्तीय सुदृढ़ीकरण और समाज के सभी वर्ग के हितों की सुरक्षा मोदी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख विशेषताएं हैं।
 
उन्होंने कहा कि संप्रग के विपरीत प्रधानमंत्री अपनी पार्टी और राष्ट्र के सच्चे नेतृत्वकर्ता बने हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है और आने वाले वर्षों में भी भारत दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था रहेगी। भारत को उम्मीदों और आकांक्षाओं वाले देश में बदला गया है। अच्छी नीतियों से सुशासन और बेहतर अर्थव्यवस्था बनाई गई है।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता ने लिखा है कि इसके परिणामस्वरूप भाजपा आश्वस्त हुई है और उसका भौगोलिक आधार बहुत बड़ा हो गया है। उसका सामाजिक आधार भी बढ़ा है और उसकी जीतने की क्षमता भी बहुत बढ़ी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों से किया संवाद

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

अगला लेख