जॉइंट ऑपरेशन में अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, रूप बदलकर 36 दिन से पुलिस को छका रहा था

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2023 (10:21 IST)
  • अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में सुरक्षा सख्‍त
  • NSA के तहत हुई अमृतपाल की गिरफ्तारी
  • किसी को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा : पुलिस
Amritpal Singh arrested : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है। किसी को भी राज्य का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।

ALSO READ: अमृतपाल सिंह पंजाब के मोगा से गिरफ्तार, अजनाला कांड के बाद से था फरार
पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन गिल ने कहा कि अमृतपाल को रोडे गांव में स्थि‍त गुरुद्वारे से सुबह 6.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और इंटेलिजेंस के जाइंट ऑपरेशन में यह गिरफ्तारी NSA के तहत हुई है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास खास जानकारी थी जिसमें हमको पता था कि अमृतपाल रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है। हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ्तार किया। उसको गिरफ्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अमृतपाल की गिरफ्तारी की गई। उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्‍यान ना देने की अपील की है। शांति व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है।

इससे पहले पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया कि अमृतपाल सिंह को मोगा में गिरफ्तार किया गया है और उसने लोगों से शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने का अनुरोध किया। ट्वीट में कहा गया है कि कोई फर्जी खबर साझा न करें, हमेशा पुष्टि करें और फिर साझा करें।
 
 
अमृतपाल तथा उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अमृतपाल 18 मार्च को अजनाला कांड के बाद से फरार था। कई राज्यों में पुलिस उसे तलाश रही थी। वह लगातार रूप बदलकर पुलिस को छका रहा था।
 
अमृतपाल तथा उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख