Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Amarnath Yatra Food Menu : यात्रा में नहीं ले जा सकेंगे भटूरे, समोसे, पित्जा, कोल्‍डड्रिंक, जानिए श्राइन बोर्ड ने क्यों लगाया बैन?

हमें फॉलो करें Amarnath Yatra Food Menu : यात्रा में नहीं ले जा सकेंगे भटूरे, समोसे, पित्जा, कोल्‍डड्रिंक, जानिए श्राइन बोर्ड ने क्यों लगाया बैन?
, शुक्रवार, 9 जून 2023 (13:59 IST)
Amarnath Yatra Food Menu : अमरनाथ यात्रा के दौरान अब आप अपनी पसंद का खाना पीना नहीं ले जा सकेंगे। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ खाद्य सामग्री पर बैन लगाया है। अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो एक बार अपने मेनू को ठीक से चेक कर लें। दरअसल, आप अमरनाथ तीर्थ यात्रा में कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे स्नैक्स, डीप फ्राई और फास्ट फूड आइटम, जलेबी और हलवा जैसी भारी मिठाइयां और पूरियां व छोले भटूरे नहीं खा सकेंगे।

बता दें कि इस साल 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जारी वार्षिक यात्रा के लिए अपने स्वास्थ्य परामर्श में उन खाने की चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो कठिन यात्रा में तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।

श्राइन बोर्ड ने इसके लिए बाकायदा एक भोजन मेनू तैयार किया गया है, जो तीर्थयात्रियों और सेवा प्रदाताओं को भोजन परोसने और बेचने के लिए यात्रा क्षेत्र में आने वाले लंगर संगठनों, फूड स्‍टॉलों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। यह कदम तीर्थयात्रियों को 14 किलोमीटर लंबे चुनौतीपूर्ण ट्रेक पर ‘अस्वास्थ्यकर’ खाद्य पदार्थों से दूर रखने के लिए उठाया गया है, जो काफी ऊंचाई और खड़ी पहाड़ी इलाकों से गुजरता है।

उल्लेखनीय है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान 2022 में प्राकृतिक कारणों से करीब 42 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद से सरकार ने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की अनिवार्यता पर जोर दिया और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन बूथ लगाने और अस्पताल बनाए जाने जैसे कदम उठाए गए।

पिछले साल से यात्रियों की निगरानी के लिए आरएफआईडी टैग का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है। इसी संदर्भ में तीर्थयात्रियों को फिट रहने के लिए सही और शुद्ध भोजन सुनिश्चित करने के लिए इस साल यह कदम उठाया जा रहा है।

अमरनाथ यात्रा 2023 के नए फूड मेनू में धार्मिक वजहों से मांसाहारी भोजन, शराब, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, धूम्रपान और अन्य नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगाया गया है। कोल्‍ड ड्रिंक्‍स पर भी प्रतिबंध लगा है, लेकिन तीर्थयात्रियों को हर्बल चाय, कॉफी, कम वसा वाले दूध, फलों के रस, नींबू स्क्वैश और वेजिटेबल सूप जैसे पेय पीने की अनुमति है। हैवी पुलाव/फ्राइड राइस प्रतिबंधित किए ए गए हैं। लेकिन सामान्य चावल के साथ-साथ हल्का भोजन जैसे भुने हुए चने, पोहा, उत्तपम, इडली के साथ-साथ सामान्य दाल-रोटी और चॉकलेट भी खा सकते हैं। खीर, जई, सूखे मेवे, शहद का सेवन किया जा सकता है, लेकिन भारी फास्ट फूड जैसे छोले-भटूरे, पूरियां, पिज्जा, बर्गर, डोसा, चाउमीन के साथ-साथ अन्य तले हुए भोजन अमरनाथ पवित्र गुफा के रास्ते में प्रतिबंधित किए गए हैं।

हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू, खोवा बर्फी और रसगुल्ले जैसे सभी हलवाई आइटम भी मेन्‍यू में बैन रखे गए हैं। अधिक वसा वाले क्रंची स्‍नैक्‍स, चिप्‍स, मट्ठी, नमकीन मिक्‍सचर, पकौड़े, समोसा, फ्राइड ड्राई फ्रूट्स और अन्‍य डीप फ्राई आइटम भी बैन किए गए हैं। बता दें कि अमरनाथ यात्रा की कठित यात्रा के दौरान लोगों को भोजन संबंधी परेशानी न हो, इस वजह से यह फैसले लिए गए हैं।
Edited by Navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संस्कृत पढ़ने के लिए मध्य प्रदेश सरकार देगी 10,000 रुपए