Amaranth Yatra : जम्‍मू में फंसे फर्जी परमिट वाले श्रद्धालु, आसाराम बापू आश्रम में ली शरण

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2023 (22:47 IST)
Amaranth Yatra : ट्रैवल एजेंट द्वारा जारी फर्जी परमिट के कारण अमरनाथ यात्रा पर आगे बढ़ने से रोके जाने के बाद लगभग 300 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर में फंसे हुए हैं। अस्थाई आश्रय की तलाश में इनमें से सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने जम्मू आधार शिविर के पास स्थित आसाराम बापू आश्रम में शरण ली है।
 
अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर के लिए अपनी तीर्थ यात्रा जारी रखने को बेताब इन तीर्थयात्रियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से सहायता मांगी है और उनसे उनकी विशेष परिस्थितियों पर विचार करने तथा उन्हें यात्रा आगे बढ़ाने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
 
फर्जी परमिट के कारण जम्मू में रूके उत्तर प्रदेश के निवासी सुरेश कुमार ने कहा, हमने उपराज्यपाल सिन्हा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने और हमें और कठिनाइयों से बचाने का आग्रह किया है। हम विनम्रतापूर्वक उनसे अमरनाथ की हमारी तीर्थयात्रा को सुगम बनाने का अनुरोध करते हैं।
 
शुक्रवार को जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में 430 से अधिक अमरनाथ यात्रियों के पास फर्जी पंजीकरण परमिट पाए गए। जम्मू आधार शिविर में फंसे दिल्ली निवासी रमेश अरोड़ा ने कहा, हमारे साथ दिल्ली में ट्रैवल एजेंट ने धोखाधड़ी की, जिन्होंने हमें यात्रा के लिए नकली परमिट प्रदान किए। उन्होंने हमें इस कठिन हालात में फंसा दिया है। दूसरी तरफ प्रशासन हमें फर्जी दस्तावेजों के कारण हमारी तीर्थयात्रा जारी रखने के लिए अनुमति नहीं दे रहा है।
 
पिछले दो दिनों से ये फंसे हुए तीर्थयात्री, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, संबंधित अधिकारियों से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि सहायता के लिए उनकी अपील पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है जिससे उनमें अनिश्चितता और निराशा बढ़ गई है।
 
हालांकि उन्होंने अमरनाथ में गुफा मंदिर में दर्शन किए बिना जाने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों के फैसले तक अस्थाई आश्रय की तलाश में इनमें से सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने जम्मू आधार शिविर के पास स्थित आसाराम बापू आश्रम में शरण ली है।
 
स्थिति पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ऐसे तीर्थयात्रियों की कोई गलती नहीं है। हम उनकी तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें ठहरने और भोजन मुहैया कराने में सहायता प्रदान कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू में जिला प्रशासन और पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के लिए लगभग 300 फर्जी पंजीकरण परमिट का पता लगाया।
 
इस बीच, कठुआ जिले के लखनपुर प्रवेश बिंदु पर 65 लोगों को फर्जी पंजीकरण दस्तावेज ले जाते हुए पाया गया, जबकि सांबा जिले में 68 लोगों को ऐसे फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया। जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 1 डॉक्टर सहित 6 मजदूरों की मौत

Andhra Pradesh : ज्यादा बच्चे पैदा करें, जानिए CM चन्द्रबाबू नायडू ने लोगों से क्यों की ऐसी अपील

MP में उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान, बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा मैदान में

देशभर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ, सुहागिन महिलाओं ने चन्द्रमा देख खोला उपवास

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 10वीं गिरफ्‍तारी, शूटर्स को उपलब्ध कराए थे हथियार

अगला लेख
More