Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, 15 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी

हमें फॉलो करें दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, 15 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (20:43 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रदूषण रोधी समिति EPCA ने बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण 'आपातकालीन' स्तर के करीब पहुंचता देख अगले 2 दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। समिति ने लोगों को जहां तक संभव हो, बाहर जाने से बचने और घर में रहकर काम करने की सलाह दी।
 
पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में 'हॉट-मिक्स प्लांट्स' और 'स्टोन-क्रशर' पर लगे प्रतिबंध को भी 15 नवंबर तक बढ़ा दिया। शीर्ष अदालत ने चार नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी थी।
 
वहीं, दिल्ली के स्कूलों में बाहरी गतिविधियों को बुधवार को स्थगित कर दिया गया क्योंकि पिछले 15 दिनों में तीसरी बार मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों ने शहर में प्रदूषण के स्तर को "आपातकालीन" स्तर की ओर धकेल दिया।
 
इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद सभी स्कूलों को 4 दिनों के लिए बंद कर दिया था। वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद 5 नवंबर को स्कूल फिर से खुले थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

492 वर्षों तक चला अयोध्या के राम मंदिर का मामला