पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की घोषणा के बाद मोदी बोले- हमारे लिए जनता सबसे पहले

Webdunia
शनिवार, 21 मई 2022 (21:08 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ईंधन की कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के लिए जनता सबसे पहले है।
 
मोदी ने ट्वीट किया कि हमारे लिए हमेशा लोग पहले होते हैं। आज के फैसले, विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महत्वपूर्ण कमी से संबंधित, विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, हमारे लोगों को राहत प्रदान करेंगे और 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाएंगे।
ALSO READ: बड़ी खबर! पेट्रोल, डीजल और LPG के दाम घटेंगे, पेट्रोल पर घट सकते हैं साढ़े 9 रुपए
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने के निर्णय पर भी प्रधानमंत्री ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फैसले से परिवार के बजट में काफी आसानी होगी। उत्पाद शुल्क में कटौती से पेट्रोल पर 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 7 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी।

लोगों को बेवकूफ मत बनाइए : इस घोषणा के बाद सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि वित्त मंत्री जी, आज पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर है। आप कहती हैं कि कीमत 9.50 रुपए कम हो जाएगी। 21 मार्च, 2022 को पेट्रोल की क़ीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर थी।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 60 दिनों में आपने पेट्रोल की कीमत 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई और 9.50 रुपए प्रति लीटर की कमी की। आप (वित्तमंत्री) लोगों को बेवकूफ मत बनाइए। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज डीजल का दाम 96.67 रुपए प्रति लीटर है। आप कहती हैं कि आपने 7 रुपए प्रति लीटर की कमी कर दी। 21 मार्च, 2022 को डीजल का दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर था।

आपने 60 दिनों में डीजल की कीमत 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी और फिर 7 रुपए कम किए। उनके अनुसार, मई, 2014 में डीजल पर उत्पाद शुल्क 3.56 रुपए प्रति लीटर था, 21 मई, 2022 को उत्पाद शुल्क 21.80 रुपए प्रति लीटर है। 
 
आपने पिछले आठ वर्षों में डीजल पर उत्पाद शुल्क में 18.24 रुपए की बढ़ोतरी की है। सुरजेवाला ने कहा कि देश को आंकड़ों की बाजीगरी की जरूरत नहीं है। देश को जुमले नहीं चाहिए। देश को जरूरत इस बात की है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क घटाकर मई, 2014 के स्तर पर लाया जाए यानी 9.48 रुपए प्रति लीटर किया जाए।

इसी तरह डीजल पर उत्पाद शुल्क को घटाकर 3.56 रुपए प्रति लीटर किया जाए। उन्होंने कहा कि छलावा बंद करिए और लोगों को राहत देने का साहस दिखाइए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

नवनीत राणा को पाकिस्तानी नंबरों से मिली धमकी, न सिंदूर बचेगा, ना सिंदूर लागाने वाली

हाफिज अब्दुल रऊफ ने की थी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की जनाजे की अगुवाई, क्या है उसका अमेरिकी कनेक्शन?

हमारे सभी सैन्य अड्डे, प्रणालियां पूरी तरह चालू हैं : भारतीय वायुसेना

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

अगला लेख