नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएए को लेकर लोकसभा में कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि लाने की क्या जल्दी थी, कुछ लोगों ने कहा कि हम हिन्दू-मुस्लिम कर रहे हैं। हम लोगों को बांटना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वो टुकड़े-टुकड़े समुदाय के लोगों के साथ हैं। उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कि ऐसी भाषा पाकिस्तान की है। इन लोगों ने देश के मुसलमानों को भ्रमित करने की कोशिश की है, लेकिन अब इनका बयान काम नहीं करता है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लिए जो लोग मुस्लिम हैं, वो हमारे लिए हिन्दुस्तानी हैं। हमें याद दिलाया जा रहा है कि क्विट इंडिया और जय हिन्द का नारा देने वाले हमारे मुस्लिम ही थे।
मोदी ने कहा कि परेशानी यही है कि कांग्रेस की नजर में ये लोग हमेशा ही सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम थे, लेकिन हमारे लिए, हमारी नजर में वो भारतीय हैं, हिन्दुस्तानी हैं।