अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोकसभा में ऐलान किया था, लेकिन मोदी के इस ऐलान के बाद अयोध्या के संत खुश नहीं हैं। टीवी खबरों के मुताबिक राम जन्मभूमि से जुड़े संतों का कहना है कि जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया, उन्हें ट्रस्ट में शामिल ही नहीं किया गया।
राम जन्मभूमि के न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने समाचार चैनल पर कहा कि हमने राम मंदिर के लिए हर लड़ाई लड़ी, राम मंदिर आंदोलन के लिए हमने पूरी जिंदगी लगा दी, लेकिन सरकार ने ऐसे लोगों को ही ट्रस्ट में जगह नहीं दी है। संतों का कहना है कि वे इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।
इस मामले में दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने आज संतों की बैठक बुलाई है। बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं संतों का एक धड़ा ट्रस्ट में शामिल किए गए लोगों से खुश है। उनका कहना है कि राजनीति से नाता रखने वालों को ट्रस्ट में जगह नहीं दी गई है।