आप प्रवक्ता ने किया दावा, CBI के बाद ED ने भी दी सिसोदिया को क्लीन चिट

Webdunia
मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (16:58 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो जांच एजेंसी ने सिसोदिया के घर छापा मारा होता, क्योंकि उनका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज है।
 
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने सोमवार को कहा था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। हालांकि सीबीआई ने इससे स्पष्ट इंकार करते हुए कहा है कि मामले में जांच जारी है और उसने किसी को आरोपमुक्त नहीं किया है।
 
ईडी ने अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले में उसकी मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली और 5 राज्यों में छापे मारे। ईडी अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक में करीब 30 जगहों पर तलाशी चल रही है और मामले में जिन लोगों के नाम हैं, उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
 
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी के लिए खुशी की बात है कि ईडी ने भी आज मंगलवार को सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। इससे पहले सीबीआई ने ऐसा किया था। उन्होंने कहा कि ईडी ने अनेक जगहों पर छापे मारे लेकिन मनीष सिसोदिया के घर नहीं आई जबकि वे आरोपी संख्या 1 हैं। वे (ईडी अधिकारी) ठिठक गए। उन्होंने सिसोदिया को छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि उनके घर जाना अपमानजनक होगा। आप के दावे पर ईडी की तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
 
दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वे सिसोदिया को झूठे मामलों में फंसाने और केजरीवाल तथा उनकी सरकार को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने से रोकने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अगर यह भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री की लड़ाई है, जैसा कि वे कहते हैं तो ईडी आज गुजरात में शराब माफिया के खिलाफ छापे मार रही होती। यह भ्रष्टाचार नहीं बल्कि केजरीवाल के विरुद्ध लड़ाई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

डोनेशन में भी BJP टॉप पर, ADR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए 2023-24 में किस पार्टी को मिला कितना चंदा

कॉर्बेट पार्क में पकड़ा गया हमलावर बाघ, 2 व्यक्तियों पर किया था हमला

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

अगला लेख
More