Jammu and Kashmir : नए साल पर 3 आतंकी हमले, राजौरी में फायरिंग से 4 की मौत, श्रीनगर में ग्रेनेड फेंका

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 1 जनवरी 2023 (21:17 IST)
जम्मू। नववर्ष के पहले दिन आतंकियों के तीन हमलों से जम्मू-कश्मीर दहल उठा है। देर शाम को आतंकियों ने जहां राजौरी में 3 घरों पर फायरिंग कर 4 लोगों की जान ले ली वहीं इस हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने श्रीनगर के हवल चौक में केरिपुब की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इससे पहले आज सुबह पुलवामा के राजपोरा इलाके में केरिपुब एक जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया।

राजौरी में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने यह गोलीबारी राजौरी के डांगरी इलाके में की है।
 
 पुलिस ने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे हायर सेकंडरी स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक महिला व एक बच्चे सहित एक हिन्दू परिवार के 18 लोग घायल हो गए। बाद में सतीश और दीपक सहित 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है।

मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं। घटना अपर डांगरी गांव की है। करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी करने में कितने आतंकी शामिल थे।
 
उधर, देर शाम को ही श्रीनगर के हवल चौक में रविवार को आतंकियों ने केरिपुब की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।
 
इससे पहले रविवार सुबह 11.45 बजे दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की। हालांकि शाम तक रायफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और रायफल वापस की।
 
सुरक्षाबलों ने उस परिवार की सराहना की है। राइफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से एके-47 राइफल छीनी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

TRF के खिलाफ एक्शन में भारत, UNSC में दिए आतंकी संगठन के खिलाफ सबूत

मेक्सिको में लाइवस्ट्रीम के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

असम राइफल्स को बड़ी सफलता, भारत म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादी ढेर

Weather Update: दिल्ली में फिर बढ़ने लगी गर्मी, IMD का देश के अनेक राज्यों में बारिश का अलर्ट

LIVE: पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, TRF को UN की आतंकी सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज

अगला लेख