समलैंगिक विवाह : 120 प्रतिष्ठित लोगों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, क्या बोले शंकराचार्य

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (21:45 IST)
same sex marriage : उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और पूर्व नौकारशाहों समेत 120 से अधिक प्रख्यात नागरिकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर समलैंगिक विवाहों को कोई वैधानिक मंजूरी दिए जाने का विरोध करते हुए इसे अत्यंत आपत्तिजनक प्रयास करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज और संस्कृति समलैंगिक व्यवहार वाली संस्था को स्वीकार नहीं करती क्योंकि यह अतार्किक और आप्राकृतिक है।
 
हस्ताक्षरकर्ताओं ने कहा कि वे देश की आधारभूत सांस्कृतिक परंपराओं और धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ लगातार हमले से हैरान हैं, खासकर समलैंगिकता को वैधता प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे अत्यधिक आपत्तिजनक प्रयासों से।
 
उन्होंने कहा कि इस मामले पर फिलहाल उच्चतम न्यायाल की संविधान पीठ सुनवाई कर रही है और कुछ विशिष्ट छद्म उदारवादियों के लिए यह मामला विशिष्ट बन गया है, जो पहले से ही प्रगतिशील और मुक्त सोच का हौआ खड़ा करके भारतीय मूल्यों से अलग हो चुके हैं।
 
पत्र 27 अप्रैल को लिखा गया जिस पर हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) राजीव महर्षि, पूर्व गृह सचिव एल सी गोयल, पूर्व विदेश सचिव शशांक, पूर्व रॉ प्रमुख संजीव त्रिपाठी, न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एस एन धींगरा और न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) लोक पाल सिंह शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय को इस तरह के सांस्कृतिक रूप से विनाशकारी कदम के परिणाम से अवगत कराना जरूरी है।
 
क्या बोले शंकराचार्य : गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने समलैंगिक विवाह को मानवता के लिए कलंक बताते हुए कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय इसे कानूनी मान्यता देता भी है तो उसे फैसले को मानने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा फैसला आता है तो प्रकृति न्यायाधीशों को दंडित करेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला धार्माचार्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है, यह अदालती फैसले का विषय नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

दोस्तों ने ली छात्र की जान, बाइक से बांट रहा था शादी की पत्रिका

हमने दुश्मन की छाती पर वार किया, श्रीनगर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

मंत्री विजय शाह पर इस्तीफा का बढ़ा दबाव, हाईकोर्ट ने फिर लगाई फटकार, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार

TMC विधायक तापस साहा का मस्तिष्काघात से निधन, तेहट्टा निर्वाचन क्षेत्र से थे विधायक

मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट नाराज

अगला लेख